ICC World Test Championship-3 के Final के लिए भारत की दावेदारी| Battle Of Bests In WTC

Support & Share

ICC World Test Championship में भारत के अभियान को न्यूजीलैंड से 3–0 से हारने के बाद झटका लगा है, पर क्या अब भी भारत अपने दम पर फाइनल में जगह बना सकता है, आइए जानते हैं इस आर्टिकल में

ICC World Test Championship: टेस्ट का महासंग्राम

ICC World Test Championship एक International टूर्नामेंट है जिसे हर दो साल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह टूर्नामेंट टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाता है और इसमें दुनिया की टेस्ट दर्जा प्राप्त क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती हैं। 2 साल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में 2 सबसे ज़्यादा जीत का प्रतिशत रखने वाली टीम पहुँचती हैं।     

ICC का उद्देश्य है कि हर क्रिकेट फॉर्मेट (वनडे, टी-20, और टेस्ट) का एक सबसे बड़ा टूर्नामेंट हो, और World Test Championship टेस्ट क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट है।

ICC World Test Championship करंट चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है, जिसने 2023 के फाइनल में भारत को हराया था। भारत ने अब तक सभी World Test Championship फाइनल में हिस्सा लिया है, लेकिन दोनों बार champion बनने में नाकाम रहा है।

ICC World Test Championship: 2023-2025 Final|फाइनल की रेस

अभी भी ICC World Test Championship के 2023 -25 Cycle में 18 टेस्ट मैच होने बाकी है। भारत की न्यूजीलैंड से सनसनीखेज हार के बाद अन्य टीमों के लिए भी फाइनल खेलने के रास्ते खुल गए हैं। लेकिन टीमें  खुद के प्रदर्शन से ज्यादा दूसरों के प्रदर्शन पर ज्यादा निर्भर करेंगी। फिलहाल टीमों की क्या पोजीशन है और कैसे बनेगी फाइनल की जगह, जानते हैं आगे:-

icc world test championship
Curtsey: ESPNcricinfo Ltd
  • भारत – अभी भारत का जीत प्रतिशत 58.33 है, और कुल 5 मैच अभी भी खेलना बाकी है जो कि उसे ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में खेलना है। ये एक कठिन चुनौती होगी। टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को यह सीरीज 4–0 से जीतनी होगी। मतलब उसे 4 मैच जीतने के साथ एक ड्रॉ भी करवाना होगा। इस तरह से भारत के points 65.79% हो जाएंगे जो कि न्यूजीलैंड के बचे हुए (इंग्लैंड से घरेलू सीरीज में) 03 मैच जीतने के बाद के points(64.3%) से थोड़े ज्यादा ही होंगे। इस तरह से भारत किसी भी हाल में कम से कम दूसरे स्थान पर तो रहेगा। भारत अगर 4 मैच से कम जीतता है तो फिर दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा कि वो फाइनल खेलेगा या नहीं।
  • न्यूज़ीलैंड– इस टीम का जीत प्रतिशत भारत को 3–0 से धूल चटाने के बाद 54.55 है। इस ICC World Test Championship cycle के बचे हुए 3 मैच न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से अपने घर में खेलने हैं। भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले बेहद मुश्किल लग रहा था कि न्यूजीलैंड WTC के फाइनल में शायद ही जगह बना पाए। लेकिन तीन अविश्वसनीय जीतों ने उन्हें सपने देखने का मौका दिया है। यदि न्यूजीलैंड घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपने शेष तीन टेस्ट मैच जीतता है, तो वे 64.29% पर खत्म करेंगे। यह हालांकि गारंटी नहीं देगा लेकिन यह उन्हें इस दौड़ में बनाए रखेगा। यदि न्यूज़ीलैंड उन टेस्टों में से एक हार जाता है, तो उनका प्रतिशत गिरकर 57.14% हो जाएगा, जो अन्य टीमों के परिणामों के आधार पर अभी भी काफी हो सकता है।
  • साउथ अफ्रीका– साउथ अफ्रीका 54.17% के साथ मजबूती से इस मुकाबले में बना हुआ है। इस टीम की दावेदारी इसलिए भी मजबूत है क्योंकि इसे अपने बचे हुए चार टेस्ट घर में ही खेलना है। श्रीलंका से 2 मैच और पाकिस्तान से भी 2 मैच। यदि अफ्रीका अपने चार टेस्ट मैचों में से प्रत्येक जीतता है, तो वह 69.44% के साथ खत्म करेगा, जो फाइनल खेलने के लिए काफी होगा क्योंकि केवल ऑस्ट्रेलिया ही उससे संख्या से आगे जा सकता है। तीन जीत और एक ड्रॉ से उनका प्रतिशत 63.89% रह जाएगा, जबकि तीन जीत और एक हार से उनका प्रतिशत थोड़ा कम होकर 61.11% हो जाएगा, जो उन्हें तब भी एक मौका दे सकता है अगर अन्य परिणाम उनके पक्ष में जाते हैं। 
  • ऑस्ट्रेलिया– यह टीम 62.50% के साथ अन्य टीमों से बेहतर मालूम होती है। ऑस्ट्रेलिया के अभी 7 मैच बाकी हैं जिनमें से 5 भारत के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर और श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच उन्हीं के देश में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की तीन हार ने ऑस्ट्रेलिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं को बेहतर कर दिया है। भारत के खिलाफ सीरीज में 3-2 से जीत ऑस्ट्रेलिया को भारत से आगे रखेगी, भले ही वे श्रीलंका में दोनों टेस्ट हार जाएं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया उससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी शीर्ष दो में जगह बनाने की दौड़ में हैं। अन्य परिणामों पर निर्भर हुए बिना फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए, ऑस्ट्रेलिया को अपने बचे हुए सात मैचों में से पांच जीत की ज़रूरत है।
  • श्रीलंका– लंका के शेरों का जीत प्रतिशत अभी 55.56 है। इनकी बची हुई सीरीज दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्ट घर से बाहर) और ऑस्ट्रेलिया (दो घरेलू टेस्ट) के साथ है। अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों से मिले पूरे 36 points के साथ, श्रीलंका ने इस wtc cycle में शीर्ष-दो में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया है। उनके शेष चार टेस्ट उन दो टीमों के खिलाफ हैं जो फाइनल के भी दावेदार हैं। यदि श्रीलंका उनमें से प्रत्येक मैच जीतकर 48 points और ले तो वे 69.23% पर खत्म करेंगे और अन्य परिणामों की परवाह किए बिना फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। यदि वे एक हारते हैं और तीन जीतते हैं, तो वे 61.54% पर रुक जाएंगे, जो अभी भी उन्हें क्वालीफाइंग का मौका देगा, लेकिन अन्य परिणामों पर निर्भर करेगा।
  • इंग्लैंड–अंग्रेजों का जीत प्रतिशत 40.79 है। शेष 3 मैच न्यूजीलैंड से उन्हीं के घर में खेलना है। पाकिस्तान में खराब प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड अधिकतम 48.86% के साथ ही खत्म कर सकता है, भले ही वे current चैंपियनशिप cycle की अपनी आखिरी सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दें। यह लगभग तय है कि क्वालीफिकेशन के लिए काफी नहीं होगा, हालाँकि यदि कई और परिणाम उनके पक्ष में जाते हैं तो 48.86% के साथ दूसरे पायदान पर रहने की कागज़ों पर उम्मीद है जैसे यदि भारत को अपने शेष मैचों में 13 से अधिक points नहीं मिलें वगैरह वगैरह।
  • पाकिस्तान– हरी जर्सी वालों के घरेलू प्रदर्शन में सुधार तो हुआ है लेकिन इस चैंपियनशिप साइकिल में काफी देर हो चुकी है क्योंकि अभी इनका जीत प्रतिशत 33.33 ही है। इनके अब मैच भी सिर्फ 4, दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्ट घर से बाहर) और वेस्टइंडीज (दो घरेलू टेस्ट) के खिलाफ बाकी हैं। यदि वे अपने बचे हुए चार टेस्ट जीतते हैं, तो वे 52.38% पर खत्म करेंगे। उन्हें दौड़ में बने रहने के लिए कई टीमों की ज़रूरत होगी। उदाहरण के लिए, यदि श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका में 0-1 से हार जाता है, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलता है; ऑस्ट्रेलिया में भारत 1-2 से हार जाए; और न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से हार जाए, तो पाकिस्तान के 52.38% ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहने के लिए काफी होंगे। 

इन टीमों के अलावा बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज बचते हैं जो किसी भी तरह से टॉप 2 में नहीं पहुंच सकते।

Conclusion|निष्कर्ष

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली करारी हार के बाद भी भारत के लिए ICC World Test Championship के फाइनल में पहुंचना मुमकिन है पर ये आसान नहीं होगा क्योंकि उनका मुक़ाबला करंट ODI वर्ल्ड चैंपियन और टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है, वो भी उनकी सरजमीं पर। भारत अगर  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4–0 से जीत दर्ज़ नहीं कर पाता तो उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी। कुल मिलाकर, भारतीय टीम की राह कठिन है, लेकिन असंभव नहीं है।

क्या सभी क्रिकेट खेलने वाले देश ICC World Test Championship में हिस्सा ले सकते हैं?

नहीं, World Test Championship में सिर्फ टेस्ट दर्ज़ा प्राप्त टीम ही हिस्सा ले सकती हैं।

ICC World Test Championship Final कब और  कहां होगा?

ये फाइनल मैच अगले साल लॉर्ड्स में 11 से 15 जून के बीच  होगा।

क्या भारत के न्यूज़ीलैंड से हार जाने के बाद भी फाइनल खेलने के आसार हैं?

हां। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रदर्शन तय करेगा।


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

Leave a Comment