Pakistan Cricket Board News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से की अपनी हदें पार

Support & Share

Pakistan Cricket Board News में अपनी बे सिरपैर की बातों और बयानों के वजह से अक्सर चर्चा में रहता है, पर इस बार नया  किया, आइए जानते हैं

ICC Champions Trophy से जुड़ा है मामला

BCCI ने एक mail क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC को लिखा कि भारत अगले साल होने वाले Champions Trophy के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। इसमें यह बताया गया कि भारत सरकार सुरक्षा मानकों के कारण इसके लिए मंजूरी नहीं दे रही है। इसकी एक कॉपी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Board News) को भी भेजी थी। अब इस लेटर को हथियार बनाकर पाकिस्तानी मीडिया ने ऐसे प्रचार किया कि ICC ने BCCI को फटकारा है और इस पर जवाब मांगा है कि आप पाकिस्तान का दौरा क्यों नहीं करेंगे।

पाकिस्तानी मीडिया ने उछाला मुद्दा

पाकिस्तान के एक मीडिया हाउस, जिओ न्यूज़ ने एक सूत्र का हवाला देते हुए यह कहा कि ICC ने BCCI से लिखित में इसका जवाब मांगा है। साथ में यह भी कहा कि अगर लिखित जवाब दे दिया जाता है तो पाकिस्तान भारत से इस बात के लिए सबूत मांगेगा के किन कारणों से भारत, पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रहा है।

और तो और उस सूत्र के हवाले से यह भी दावा किया जा कि भारत अपने कारण को बताने में असमर्थ है और भारत पर ICC द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने का दबाव बनाया जाएगा। सनद रहे कि पाकिस्तान अगले साल फरवरी से मार्च के बीच होने वाली ICC Champions Trophy 🏆 की मेजबानी करने जा रहा है। BCCI ने ICC से भारत के मैच दुबई में करने का प्रस्ताव रखा है। जिस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। भारत ने पाकिस्तान के इस कारण बताओ वाले दावे को पूरी तरह नकारा और इसे पाकिस्तानी मीडिया की बचकानी हरकत कहा।

POK में Pakistan करवाना चाहता है Trophy Tour

पाकिस्तान में इस ICC Champions Trophy के ट्रॉफी टूर की तारीख और जगहों को लेकर भी अलग ही माहौल है। क्योंकि PCB की ओर से तारीख और स्थान बता दिए गए हैं लेकिन ICC से एक अधिकारी ने कहा कि अभी जगह और तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है जब भी होगा इसे आधिकारिक माध्यमों से बता दिया जाएगा।

लग रहा है कि PCB पहले से ही सारे निर्णय बिना ICC की रजामंदी के तय कर चुका है । PCB यहीं नहीं रुका, अपने सोशल मीडिया X के ऑफिशियल हैंडल से यह घोषणा कर रहा है कि

“पाकिस्तान तैयार हो जाओ। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ट्रॉफी टूर 16 नवंबर से इस्लामाबाद में शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही जाएंगे स्कर्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे सुंदर यात्रा स्थलों पर। झलक देखिए 16 से 24 नवंबर तक उस ट्रॉफी की, जो 2017 में सरफराज खान ने उठाई थी।”

pakistan cricket board news
Pakistan Cricket Board का नया कारनामा

आपको बता दें कि स्कर्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद यह सभी Pakistan Occupied Kashmir का हिस्सा है। 

भारत की प्रतिक्रिया

BCCI के चीफ सेक्रेटरी जय शाह ने PCB के ऐसे बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने Pakistan Cricket Board को अपनी हद में रहने के लिए और ICC  को अपना काम करने देने के लिए कहा।


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

1 thought on “Pakistan Cricket Board News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से की अपनी हदें पार”

Leave a Comment