#arrsairaabreakup | ऐसा क्या कहा AR Rahman  ने अपने X  अकाउंट पर कि फैंस जमकर बरस पड़े

Support & Share

जी हां दोस्तों  #arrsairaabreakup की बात करेंगे इस लेख में जो ख़ुद AR Rahman ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर शुरू किया है और जानेंगे इसकी वजह

#arrsairaabreakup की वजह

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि AR Rahman किसी भी तरह के परिचय के मोहताज नहीं है भारत का हर संगीत प्रेमी जनता है कि उन्होंने संगीत को क्या दिया है और इतना ही नहीं पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है।  लेकिन फिर भी आज AR Rahman अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में और हो भी क्यों ना क्योंकि वह एक के पोस्ट के जरिए यह बता रहे हैं कि उनकी 29 साल पुरानी शादीशुदा जिंदगी आखिरी पड़ाव पर है। 

एक वकील के जरिये की घोषणा 

ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर AR Rahman और उनकी वाइफ Sairaa Banu ने मंगलवार के दिन अपने तलाक की घोषणा की। मंगलवार की रात Sairaa Banu की वकील वंदना शाह और उनके सहयोगियों ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इतने सालों की शादी के बाद Mrs Sairaa Banu और उनके पति  Mr AR Rahman अलग होने के कड़े फैसले पर पहुंचे हैं।  इसका कारण बताते हुए इस स्टेटमेंट में आगे कहा है कि  एक दूसरे के प्रति इतने गहरे प्यार के बावजूद इस कपल के बीच में दूरियां इतनी हो गई कि वह कम होने का नाम नहीं ले रही और दोनों को ही नहीं लगता कि इस बार सब कुछ ठीक हो पाएगा। साथ ही इसमें यह भी कहा गया कि Sairaa और AR Rahman इस नाज़ुक समय में जनता से उनकी निजता का सम्मान करने की  अपील करते हैं। 

29 साल से थे शादी के बंधन में

AR Rahman और Sairaa Banu, 12 मार्च 1995 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनके तीन बच्चे हैं जिनमें से दो बेटियां खतीजा और रहीमा ; एक  बेटा आमीन है। संगीत के इस महान जादूगर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां और बहन ने सायरा को एक सूफी संत मोती बाबा के दरगाह में देखा था। उनकी  मां यह नहीं जानती थी कि सायरा कौन है, उनका परिवार कैसा है  लेकिन वह उनके घर से सिर्फ पांच घर दूर रहती थी तो  माँ उनके पास गई, उनसे बात की और सब कुछ अपने आप हो गया।

AR Rahman ने  X पर किया खुलासा

तो शादी की ऐसी कहानी के बाद अब जब दोनों अलग हो रहे हैं तो नेटीजंस को इस बात का भरोसा नहीं हो रहा और कहीं ना कहीं लोग जो AR Rahman के फैन तो है लेकिन #arrsairaabreakup को trend करने से उनको आड़े हाथों भी ले रहे हैं।  

X  पर उन्होंने क्या Post किया  है इसे आप नीचे पढ़ सकते हैं

वह #arrsairaabreakup के साथ इस पोस्ट में बता रहे हैं कि उन्हें भरोसा था कि वह अपनी शादी के शानदार 30 साल पूरे करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ शायद टूटे दिलों को देखकर ऊपरवाले को भी तकलीफ होती होगी। ऐसे हालातो में भी हमें जीने का मकसद ढूंढना होगा। हमारी निजता का सम्मान करने के लिए दोस्तों का शुक्रिया जब हम जिंदगी के इस नाजुक दौर से गुजर रहे हैं।

नेटिजन्स कर रहे हैं जमकर ट्रोल

तो जाहिर सी बात है की इंटरनेट इस #arrsairaabreakup से बिल्कुल भी खुश नहीं है।  देख लेते हैं कुछ कमेंट्स को, जैसे किसी ने लिखा कि यह hashtag आखिर बनाया किसने ? अपने एडमिन को तुरंत बर्खास्त करो, थलाइवा। एक यूजर ने लिखा कि  “ChatGPT और hashtag? एडमिन”। एक ने तंज कसते हुए कहा कि   #arrsairaabreakup करने का शुक्रिया। इससे आपको X  के नए Privacy Law से फुल Privacy मिलेगी। एक यूजर ने लिखा कि जानकर दुख हुआ, भगवान इनको शक्ति दे लेकिन यह hashtag क्यों? क्या यह इनकी सोशल मीडिया टीम का काम है।  एक अन्य यूज़र ने लिखा आपको अपनी प्राइवेसी के लिए किसी  hashtag की जरूरत नहीं है । एक यूजर ने ये भी लिखा कि ब्रेकअप से ज्यादा तुम्हारे इस हैशटैग #arrsairaabreakup की चर्चा ज्यादा होने वाली है। 


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

Leave a Comment