नमस्कार दोस्तों! ICC Mens T20 Rankings अभी हाल ही में update हुई हैं। दक्षिण अफ्रीका में हुई चार T20 Matches की सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर Hardik Pandya, No. 1 All Rounder बन चुके हैं और Tilak Varma ने Rankings में लम्बी छलांग मारी है, बात करते हैं विस्तार से
Table of Contents
No. 1 All Rounder in ICC Mens T20 Rankings
भारत के ऑलराउंडर Hardik Pandya, T20 ऑल राउंडर की लिस्ट में Top पर पहुंच गए हैं ।हार्दिक ने इंग्लैंड के Liam Livingstone को पछाड़ दिया इसके साथ ही नेपाल के Dipendra Singh Airee को भी पीछे छोड़ा। Hardik Pandya ने चार मैचों की सीरीज में 59 रन बनाए और 2 विकेट लिए। उनका सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस 3 overs में 8 रन देकर 1 विकेट लेना था जिसमें से एक Maiden over था। इससे पहले T20 World Cup के फाइनल मैच के बाद भी Hardik ऑलराउंडर की लिस्ट में Top पर पहुंचे थे।
ICC Cricket Rankings – Men’s All-Rounders T20

Tilak Varma ने मचाया Ranking में बवाल
अब धाकड़ प्रदर्शन की बात हो और उसमें Tilak Varma ना हों ऐसा कैसे हो सकता है? Tilak Varma, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने उन्होंने सीधे 69 spots की छलांग लगाई। सीरीज में उनका स्कोर कुछ इस तरह का था 20, 33, 107, 120 । अब वह तीसरे spot पर हैं ।उनसे आगे सिर्फ Travis Head और Phil Salt ही हैं। Tilak Varma के just पीछे लगे हुए हैं भारत के कप्तान Surya Kumar Yadav. Sanju Samson भी सीरीज में दो शतक के दम से 17 Spots की छलांग लगा चुके हैं और अब वह 22वें Spots पर हैं।उनके Spots में इतना कम उछाल इसलिए क्योंकि वह सीरीज में लगातार 2 बार 0 पर भी आउट हुए थे।
ICC Cricket Rankings – Men’s Batting T20

हमारे गेंदबाज़ भी नहीं है कम
अब बात करते हैं गेंदबाजों की, तो हमारे Left Arm Pacer, Arshdeep Singh, 9th Spot पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तीन spots की छ्लांग लगाई।साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 8 विकेट लिए थे और अर्शदीप तेज गेंदबाजों में Top wicket taker थे । उन्होंने Last के दो Matches में सिर्फ तीन चौके खाए।
कौन हैं T20 में Top गेंदबाज़|Top Bowlers in ICC Mens T20 Rankings
Adam Zampa, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 6 विकेट लिए वह गेंदबाजों के बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले रहे । इसके साथ वह तीसरे स्पॉट पर पहुंच गए। पांच spots की छ्लांग लगाकर अब वह केवल Adil Rashid और Wanindu Hasranga से ही पीछे हैं । उनके टीममेट Nathan Ellis, 15 spots की छलांग लगाकर 11वीं रैंक पर पहुंच गए।उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 T20 matches की सीरीज में 4 विकेट लिए थे । जिसमें ओपनिंग मैच में 9 रन देकर 3 विकेट लेना शामिल था और यह बारिश की दखल वाला मैच था।
ICC Cricket Rankings – Men’s Bowling

इसके साथ ही Tristan Stubbs,3 spots की सीढ़ी चढ़कर 23 नंबर पर पहुंचे। वहीं T20 World Cup के Final में लगभग जीत छीनने वाले Heinrich Klaasen ने भी 6 spots की जंप लगाई लेकिन वह अभी भी Top 50 से भी बाहर है और 59 नंबर पर काबिज़ है।