Adani Group Shares फिर से हुए धड़ाम| Adani Enterprises बना No 1 Loser| Stock Market Crash के संकेत? 

Support & Share

Adani Group Shares फिर से एक नेगेटिव न्यूज़ के शिकार बने। बिल्कुल उसी तरह, जैसे जनवरी 2023 में Hindenburg Research रिपोर्ट के बाद बने थे। लेकिन हिंडेनबर्ग की बात दूसरी थी। क्योंकि वो कोई सरकारी संस्था नहीं थी। इस बार जो आरोप लगे हैं वो किसी और ने नहीं बल्कि US के एक District Court के वकीलों और Security Exchange Commission (SEC) के अधिकारियों ने लगाया है। क्या होगा Adani Group Shares में आगे, और होगी गिरावट होगी या फिर से सब रॉकेट बन जाएंगे जानते हैं इस Article में

आज Adani Group Shares कितना टूटे?

आज 21 Nov 2024 की सुबह इंडियन स्टॉक मार्केट के खुलते ही, Adani Group के ज्यादातर स्टॉक्स के धागे खुल गए मतलब lower circuit लग गया। कुछ स्टॉक्स की तो इतनी पिटाई हुई कि 20% तक का झटका देखा गया। Adani Green Energy, जो इस पूरे मामले का मुख्य किरदार है, 18.80% या 265.35 रुपए गिरकर 1146.40 पर बंद हुआ। इसी के साथ Adani Group की Flagship कंपनी Adani Enterprises का शेयर 22.26% या 637.65 रुपए लुढ़ककर 2182.55 पर बंद हुआ। बाकी सबका हाल आप नीचे देख सकते हैं।

Adani Group Shares
*Closing Price

Adani Group Shares में गिरावट का कारण

ये इसलिए हुआ क्योंकि US की Securities And Exchange Commission (अपने यहां की SEBI जैसी) ने Adani Group के सिरमौर गौतम अडानी, सागर अडानी (जो गौतम अडानी के भतीजे हैं) और Azure Power Global Ltd के आला अधिकारी Cyril Cabanes पर रिश्वत लेने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला?

US के SEC ने तीनों पर (जैसा सुना गया है) भारत सरकार के साथ एक बड़ी रिश्वतखोरी की स्कीम (जिसे हम आगे अच्छे से समझेंगे) के द्वारा US के भोले भाले कहे जाने  वाले🤣इन्वेस्टर्स को बहकाने का आरोप लगाया है। 

SEC ने कहा है कि इस स्कीम में अडानी जी के भारत सरकार से ऊंचे दाम पर ऊर्जा सौदा के वादे को हासिल करना शामिल है। आसान भाषा में कहें तो ये चाहते हैं कि सरकार इनसे बिजली खरीदे वो भी ऊंचे दामों पर🤫। इससे अडानी ग्रीन और Azure Power हो जाएंगे मालामाल 🤩।  इस स्कीम से (जैसा सुना गया है) अडानी ग्रुप ने इन्वेस्टर्स से 750 million US Dollars जुटाए और इसके साथ ही 175 मिलियन डॉलर US के इन्वेस्टर्स से Azure Power के स्टॉक, जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेड होता है, से जुटाए।

आरोप है कि गौतम और सागर अडानी ने US के भोले भाले इन्वेस्टर्स🤣 को Adani Green Bonds खरीदने के लिए उकसाया, बेचारे इन्वेस्टर्स🤣। इसके लिए कंपनी को ऐसे पेश किया जैसे कंपनी में एक मजबूत एंटी करप्शन पॉलिसी है। कंपनी में सब दूध के धुले हैं 😇। ना कोई रिश्वत लेता है ना कोई देता है। घूसखोरी के प्रोग्राम में Azure Power के टॉप के अधिकारी Cyril Cabanes भी शामिल हैं।

ऐसा हम नहीं , संजय वाधवा कह रहे हैं जो SEC के Enforcement Department के एक्टिंग डायरेक्टर है। मतलब एक भारतीय को ही रखा है ऐसे काम के लिये। बाद में अगर कुछ कार्यवाही हुई भी तो जैसे अमरिकियों पर बिल नहीं फटेगा। रिश्वत का कुल आंकड़ा भी बताया गया है ,250 मिलियन डॉलर मतलब ₹2100 करोड रुपए। भारत सरकार से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए इतना खर्चा तो कुछ भी नहीं है अडानी के लिए।

SEC ने अपनी शिकायत के बाद सजा की भी मांग की है कि इन सब घोटालेबाजों को कानून के डंडे से रोका  जाए, पेनल्टी के साथ बाबुओं और बड़े बाबू (डायरेक्टर) पर बैन लगाया जाए।

वैसे आपको यह भी बता दे की Adani Group की तरफ से एक बयान आ चुका है कि यह जो भी गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं, बुनियाद है; छवि खराब करने के लिए है; कड़ी निन्दा वगैरह -वगैरह। 

यह तो वक्त ही बताएगा की सच्चाई क्या है । Hindenburg Research रिपोर्ट का मामला अभी ज्यादा पुराना नहीं है। हिडेनबर्ग के आरोप सिद्ध नहीं हो पाए थे। उस दौरान Adani Group Shares ने जो Low बनाया था तब से सभी shares दुगने हो चुके हैं।  इस बार भी हो सकता है की कहानी दोहराई जाए लेकिन मामला इस बार सरकारी है। इसमें आगे और क्या होता है, वार्ताकार नज़र रखेगा।

Adani Group Shares में कितनी गिरावट और हो सकती है और क्या करें निवेशक?

अब रहा सवाल Adani Group Shares के और गिरने का, तो साथियों स्टॉक मार्केट काम करता है जज्बातों पर। कोई एजेंसी किसी कंपनी पर सिर्फ इल्जाम भी लगा दे तो इन्वेस्टर्स का हौसला डोल जाता है। जज़्बात तो फ़िर जज़्बात हैं। दिमाग का तो काम कहां है। मार्केट में उठापटक जारी रह सकती है जब तक कि Adani Group के द्वारा बचाव में कुछ ठोस सबूत न पेश किए जाएं। हमारी राय के हिसाब से Adani Group Shares में नए निवेश से अभी बचें। थोड़ा ठहराव आने दें। मार्केट कहीं भागा थोड़े ही जा रहा है। पुराने निवेश से कुछ मुनाफा बांध सकते हैं। कुछ भी करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें। वार्ताकार कहता है कि अपनी समझ से काम लें।

नोट: यह लेख कुछ व्यंग्यात्मक शैली में लिखा गया है। इसका उद्देश्य किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचाना नहीं है। इसे एक प्रयोग के रूप में देखें।   


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

1 thought on “Adani Group Shares फिर से हुए धड़ाम| Adani Enterprises बना No 1 Loser| Stock Market Crash के संकेत? ”

Leave a Comment