नमस्कार दोस्तों Kangana Ranaut Latest News में हम बात करेंगे कि अभिनेत्री से राजनेत्री बनी भाजपा के हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रानाउत ने शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए क्या कहा
महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में महायुति गठबंधन की जीत के बाद Kangana Ranaut ने एक इंटरव्यू में कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ तो ऐसा होना ही था।उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उद्धव ठाकरे ने उनके घर को तुड़वाया था और गंदी-गंदी गालियां दी थीं । कंगना ने उद्धव ठाकरे को दैत्य कहा उन्होंने कहा जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते उसके साथ ऐसा ही होता है। उन्होंने महाभारत का भी उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भले ही एक कुल था लेकिन जिसने स्त्री का अपमान किया उसकी हार हुई।
आपको बता दें कि बांद्रा वेस्ट में स्थित उनके घर के ऊपर कथित अवैध निर्माण को बीएमसी ने सितंबर 2020 में तुड़वा दिया था हालांकि बाद में मुंबई हाई कोर्ट ने बीएमसी के बंगला तोड़े जाने के फैसले को रद्द किया था और उन्हें इसका मुआवजा दिलवाया था।
उन्होंने इंटरव्यू में यह भी कहा कि जनता दैत्य और देवता में फर्क करना जानती है उन्होंने मोदी के नेतृत्व की तारीफ की। कंगना ने कहा कि उन्होंने बच्चे -बच्चे को मोदी का नाम लेते हुए सुना। मोदी अब एक ब्रांड है और हिंदुस्तान की जनता एक ब्रांड में विश्वास करती है। उन्होंने मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा नेता बताया। उन्होंने चुनाव के नतीजे को उन सबके लिए सबक बताया जो इस देश को तोड़ने के की बात कर रहे थे। कंगना रनौत ने महाराष्ट्र की जनता की, विकास का साथ देने के लिए तारीफ की।
Kangana Ranaut Latest News Video
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे और शरद पवार सहित कांग्रेस के गठबंधन महा विकास अघाड़ी की जबरदस्त हार हुई। पूरा गठबंधन 50 सीट्स भी जीत नहीं पाया। अब वो इन हालत में है कि विपक्ष का नेता भी नहीं चुन सकते। बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने इस चुनाव में 288 में से 233 सीट जीती।