नमस्कार दोस्तों ! iPhone 17 Design के बारे में जानना Apple के लॉयल कस्टमर के लिए कोई खजाने का राज़ जानने से कम नहीं होगा। वैसे भी हर साल iPhone का रिलीज होना तो त्यौहार जैसा ही है। लेकिन क्या सच में वो बात होगी या फिर बस हवाबाज़ी है ? जानेंगे कि अगले आने वाले iPhone में क्या हो सकता है, जुड़े रहिये।
Table of Contents
iPhone 17 Design: क्या होगा बड़ा बदलाव?
हर साल iPhone सिर्फ छोटे मोटे चेंजेस के साथ ही फिर से पेश कर दिया जाता है। तो पिछले कुछ सालों की दबे आवाज़ वाली ट्रोलिंग से तंग आकर Apple कुछ नया कर सकता है। सुनने में आया है कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लिए एप्पल बहुत बड़े री-डिजाइन पर काम कर रहा है। इस बार आपको टाइटेनियम की जगह अल्युमिनियम का फ्रेम मिल सकता है। पीछे की ओर होगा बड़ा रैक्टेंगुलर कैमरा बंप हो सकता है जो ग्लास की बजाय अल्युमिनियम से बना होगा। फोन के नीचे वाला पार्ट ग्लास का हो सकता है जो वायरलेस चार्जिंग के लिये काम आएगा।
iPhone 17 Air भी होगा वैरिएंट
जी हाँ दोस्तों, रिपोर्ट्स के हिसाब से इस बार iPhone एक लाइट वैरिएंट भी ला सकता है। जिसके फीचर कुछ इस तरह हो सकते हैं
- अल्युमिनियम फ्रेम
- 5mm से 6mm तक थिकनेस
- सिंगल ईयर पीस स्पीकर
- सिंगल सेंटर्ड कैमरा
- पहली बार एप्पल 5G चिप
- MM वेव 5G सपोर्ट नहीं होगा
- सिम कार्ड ट्रे नहीं होगी
- छोटी बैटरी

इसके साथ ही iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है (Source: analyst Jeff Pu)। खबर तो ये भी है कि iPhone 17 और iPhone 17 Air में 5X ऑप्टिकल जूम लेंस भी नहीं होगा। यह सिर्फ Pro मॉडल के लिए ही होगा (Source: The Elec)।
iPhone 17 Design पर नेटिज़ंस का रिएक्शन
iPhone 17 के कांसेप्ट डिजाइन को गूगल पिक्सल का कॉपी बताया जा रहा है और साथ ही X (पहले twitter) पर लोग तो यह तक पूछ रहे हैं कि अब क्या Apple कुछ नया नहीं ला सकता। एक यूजर ने कमेंट किया कि “iPhone 8 को वापस लाओ जिसमें फ्रंट में फुल स्क्रीन होगा फिर मैं अगले 4 साल तक के लिए खुश हूं।”
एक यूजर ने कहा कि “सच कहूं तो अब नए iPhone डिजाइन के लिए वह हाइप खत्म हो गया मुझे पता है कि आ रहा है लेकिन अब हम कुछ कयास नहीं लगाना चाहते और ना ही कोई फीडबैक देना चाहते हैं, Apple अपना काम करो।” यह भी कमेंट किया गया कि आख़िरकार iPhone का पतन हो रहा है।

iPhone 17 Release Date
ये तो वक़्त ही बताएगा कि ये सबसे अच्छा iPhone होगा या खराब। अभी तो बस खबरें आ रही हैं। इसकी संभावित रिलीज डेट सितंबर 2025 हो सकती है।