स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ओडीशा (SSB Odisha) ने Odisha Police Recruitment 2024 के लिए परीक्षा की डेट घोषित की। इसके साथ ही एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करने की जानकारी दी गयी। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहिये।
Table of Contents
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Recruitment Examination) के द्वारा होगी भर्ती
SSB Odisha पुलिस में सिपाही/कांस्टेबल के 2030 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा करवाने जा रही है। इस परीक्षा के लिए सबसे पहले 1360 वैकेंसी की नोटिफिकेशन दी गई थी बाद में 720 वैकेंसी और बढ़ा दी गयीं।
SSB Odisha ने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 7 दिसंबर से शुरू होगा। यह भी बताया 2 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से उड़ीसा पुलिस कांस्टेबल के एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकेंगे। एडमिट कार्ड पर ही कैंडीडेट्स अपने एग्जाम के डेट टाइमिंग और दूसरी जानकारी चेक कर सकते हैं।
Odisha Police Recruitment 2024 के रिजल्ट में होगा स्कोर नॉर्मलाइज़ेशन
चूंकि ये रिक्रूट एग्जाम कई शिफ्ट में होगा तो SSB Odisha ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा अपनाए जाने वाले फार्मूले को लागू करने का ऐलान किया है। जिसमें उम्मीदवारों के स्कोर्स को नॉर्मलाइज किया जाएगा। इस जानकारी को उम्मीदवारों के साथ ऑफिसियल नोटिफिकेशन द्वारा शेयर कर दिया गया है।
जब भी एग्जाम को एक से ज़्यादा शिफ्ट में कराया जाता है तो इसे निष्पक्ष रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। जिससे कि अलग-अलग शिफ्ट में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई के स्तर को ध्यान में रखा जा सके। इस प्रक्रिया से सभी कैंडिडेट्स के लिए बराबरी का मौका बनता है।
कैसे करें ओडीशा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड?| How To Download Admit Card Of Odisha Police Recruitment 2024
- सबसे पहले URL बार में odishapolice.gov.in टाइप करें। इससे आप Odisha Police भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचेंगे।
- फिर Recruitment पेज पर क्लिक करें।
- उसके बाद Constable Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड डिस्प्ले पर दिखाई देगा इसे डाउनलोड करें और आगे के सभी प्रक्रिया में इसका इस्तेमाल करें।
मॉक टेस्ट भी दे सकेंगे उम्मीदवार
उम्मीदवारों को Odisha Police Recruitment 2024 के एग्जाम सिस्टम से रूबरू करवाने के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का मॉक टेस्ट भी 3 दिसंबर से ऑफिशल वेबसाइट यानी odishapolice.gov.in पर उपलब्ध होगा।
नहीं खुल रही है वेबसाइट
अभी हमारी टीम ने ऑफिशल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर विजिट करने की कोशिश की। मगर अभी शायद सर्वर डाउन होने की वजह से वेबसाइट खुल नहीं रही है। वार्ताकार की उम्मीदवारों से अपील है कि घबराएं नहीं, कुछ देर के अंतराल में प्रयास करते रहें।
1 thought on “Odisha Police Recruitment 2024 | ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा डेट की हुई घोषणा और Admit Card आज से कर सकेंगे Download ”