नमस्कार दोस्तों! आज की Rahul Gandhi News In Hindi में हम बात करेंगे कि राहुल गाँधी द्वारा धक्का मुक्की की गयी या छोटी-मोटी कहा-सुनी हुई। जुड़े रहें वार्ताकार के साथ,
Table of Contents
हर दिन नया बखेड़ा| Congress And Rahul Gandhi News In Hindi
कहने को तो संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। लेकिन संसद के अंदर गर्मी का माहौल है। पिछले तीन दिनों से संसद में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसकी शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान से हुई, जिसे विपक्ष ने अंबेडकर का अपमान करना बताया। उसी के चलते गुरुवार को विपक्षी सांसद नीली टी-शर्ट और कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। संसद के मकर द्वार पर भाजपा सांसद और कांग्रेस सांसदों में कुछ कहा सुनी हुई। जिसमें भाजपा के दो सांसद घायल हुए। घायल सांसदों के अनुसार उन्हें धक्का राहुल गांधी ने दिया। जिससे वे घायल हो गए और अभी हॉस्पिटल में भर्ती है।
राहुल गाँधी ने इस कांड को बताया बीजेपी की साजिश | BJP And Rahul Gandhi News In Hindi
राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका में भारतीय कारोबारी गौतम अदानी पर हुए केस के बारे में चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ये सब कर रही है। इससे पहले राहुल गांधी ने रिजिजू के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि आज संसद में घुसने के समय प्रवेश द्वार के सामने बीजेपी के सांसद उनका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे थे।
बीजेपी ने भी किया पलटवार| Rahul Gandhi News In Hindi
किरेन रिजिजू ने इस हंगामे पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, ”आख़िर राहुल गांधी को किस कानून के तहत दूसरे सांसदों पर शारीरिक हमला करने का हक़ मिला है? क्या आपने दूसरे सांसदों को पीटने के लिए कराटे, कुंग-फ़ू सीखी है? उन्होंने आगे कहा,” संसद कोई कुश्ती का अखाड़ा नहीं है। ये शारीरिक ताक़त दिखाने का मैदान नहीं है। मैं अपने घायल साथियों को देखने अस्पताल जा रहा हूं। राहुल गांधी को माफ़ी मांगनी चाहिए।”
थम नहीं रहा आरोप प्रत्यारोप का दौर
ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने घटना के बारे में दावा किया, ” मैं सीढ़ियों पर था। उस समय राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा और वो मुझ पर गिर पड़े और मुझे चोट लग गई।”
राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी के दावों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा,”सच तो ये है कि आज जब संसद में घुस रहा था तो बीजेपी के सांसदों का एक ग्रुप मेरा रास्ता रोकने की कोशिश कर रहा था। मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का दिया गया. इसी वजह से वहां हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने कहा, ”उन्होंने मुझे धक्का दिया। मुझे धमकी दी। लेकिन इससे हमें कोई फ़र्क नहीं पड़ता। धक्का-मुक्की से हमें डर नहीं लगता। ये संसद है और हमें इसके अंदर जाने का पूरा अधिकार है।”
इसके बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, “पार्लियामेंट सेशन के कुछ दिन पहले अदानी जी का यूएस में केस आया और पूरे टाइम बीजेपी ने उस पर डिबेट रोकने की कोशिश की। बीजेपी की बेसिक कोशिश यही थी कि इस पर चर्चा न हो।”
उन्होंने आगे कहा, ” गृह मंत्री ने सीधे तौर पर दिखा दिया कि इनकी मानसिकता क्या है। हमने इस मुद्दे पर (आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर) कहा कि बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए। लेकिन उन्होंने वो नहीं किया। आज फिर से उन्होंने ध्यान हटाने की नई कोशिश शुरू की है। हम आंबेडकर जी की प्रतिमा से संसद भवन के प्रवेश द्वार की ओर जा रहे थे। लेकिन बीजेपी के सांसदों ने लकड़ियां लिए हमें बीच में रोकने की कोशिश की। गृह मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए। मुख्य मुद्दा यही है कि अदानी जी पर ये लोग चर्चा नहीं चाहते हैं।”
खरगे ने भी किया राहुल गाँधी का बचाव| Rahul Gandhi News In Hindi
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,” संसद में जब संविधान की चर्चा आई, उस वक़्त शाह जी (अमित शाह) को कहां से समझ आया और किसने उन्हें ज्ञान दिया मुझे मालूम नहीं, लेकिन उन्होंने भगवान की व्याख्या भी अलग कर दी, आंबेडकर का मज़ाक भी उड़ाया।”
खड़गे बोले, ”हम बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति से निकले और शांतिपूर्ण तरीके से लाइन में आ रहे थे। लेकिन उनको क्या सूझा मुझे मालूम नहीं है। हम चलते हुए आ रहे थे, वो लोग मकर द्वार पर आकर हमें रोकने के लिए वहां पर बैठ गए। पार्लियामेंट का टाइम भी था, पाँच मिनट बचे थे इसलिए हम अंदर जाना चाहते थे। उन्होंने अपनी ताकत दिखाने के लिए वहां इतने पुरुष एमपी खड़े कर दिए थे। हमारी महिला सांसद भी हमारे साथ थीं।”
खड़गे ने आगे कहा,” मैं किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं हूं। लेकिन मुझे उन लोगों ने धक्का दिया। मैं अपना बैलेंस नहीं संभाल सका और नीचे बैठ गया। उन लोगों ने धक्का-मुक्की की। अब हम पर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी के लोग बैठे-बैठे हमारा मज़ाक बना रहे थे, चिढ़ा रहे थे। हम ये बात बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे में देशव्यापी आंदोलन होगा।’
इससे पहले खड़गे ने लोकसभा के स्पीकर को लिखी चिट्ठी में अपने साथ धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाया था।
दोनों पक्षों की महिला सांसदों ने लगाया दूसरे पक्ष के पुरुष सांसदों पर दुर्व्यवहार का आरोप
पहले नागालैंड से बीजेपी की महिला सांसद फान्गोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। इसके बाद कांग्रेस की महिला सांसदों ने बीजेपी के पुरुष सांसदों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की ओर मार्च किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बात की सारंगी और राजपूत से
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की। इन सबके बाद बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने बताया कि उनकी पार्टी के सांसद हिमांग जोशी ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।