नमस्कार दोस्तों! बात करेंगे Pratika Rawal की और जानेंगे कि वह चर्चाओं में क्यों है, जुड़े रहिए हमारे साथ।
Table of Contents
आज ही शुरू किया Pratika Rawal ने अपना इंटरनेशनल करियर
आज 22 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी चैंपियनशिप के पहले वनडे मैच में प्रतिका रावल ने अपना डेब्यू किया। जो भारत के लिए खेलने वाली 150वीं महिला क्रिकेटर बनी। Pratika Rawal की कहानी बहुत दिलचस्प है। क्रिकेट उनकी पहली च्वाइस नहीं था। वह पढ़ने में बहुत अच्छी थी और साइकोलॉजी की स्टूडेंट थी। सन 2000 में जन्मी प्रतिका ने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने स्टार्ट कर दिया था।
Pratika Rawal ने डोमेस्टिक क्रिकेट में किया सबको प्रभावित
जब से उन्होंने अपना डोमेस्टिक क्रिकेटिंग करियर स्टार्ट किया उनका जबरदस्त परफॉर्मेंस कभी रुका ही नहीं। प्रतिका ने 2021 में दिल्ली के लिए 161 बालों पर 155 रन ठोकर सनसनी मचा दी थी। अपने करियर के पहले ही साल में उन्होंने 49.50 के एवरेज से 247 रन बना के सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
अगले 2 सालों में दिल्ली की इस ओपनर ने लिस्ट A फॉर्मेट में हजार रन बना डाले। जो उनकी रनों के लिए भूख को दिखाता है। 2022-23 के सीजन में इस राइट हैंडेड बैटर ने 14 इनिंग्स में 552 रन स्कोर किये। जिसमें पांच हाफ सेंचुरी थी। और यह नंबर अगले साल में और बेहतर होते गए। जब उन्होंने सिर्फ 7 इनिंग्स में 411 रन बनाए। जिसमें दो सेंचुरी थी और दो हाफ सेंचुरी थी। उनका एवरेज भी 68.50 रहा।
लीडरशिप को भी करती हैं एन्जॉय
जिसमें प्रतिका रावल जैसी काबिलियत होगी उसके लिए वूमेन दिल्ली प्रीमियर लीग में रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। जहां उन्होंने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को रिप्रेजेंट किया और सिर्फ दो गेम्स में 93 रन बनाकर इस कंपटीशन में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बनीं ।उन्होंने 2024 में दिल्ली को अपनी कप्तानी में Under 23 टी20 ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया।
शानदार लिस्ट A करियर के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट की बारी
Pratika Rawal के पूरे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने लिस्ट A करियर में 1368 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 54.72 है और स्ट्राइक रेट 75.58 है। जो कि लगातार बढ़ रहा है। अपने 14 साल के क्रिकेट जीवन के दौरान उन्होंने अपने खेल के हर पहलू पर अच्छे से काम किया है। कई लोगों को आश्चर्यजनक लग सकता है कि उन्होंने बहुत जल्दी इंटरनेशनल टीम के लिए डेब्यू कर लिया। Pratika Rawal की रनों की भूखी ही उन्हें इंटरनेशनल स्टेज पर लेकर आई है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि उन्होंने आज अपने डेब्यू मैच में 69 गेंद पर 40 रन बनाए और भारत का मौजूदा स्कोर (आर्टिकल लिखने तक) एक विकेट खोकर 156 रन है।
Very good n congratulations
Fabulous blog 😍😍😍😍.