नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले हैं Things To Remember While Investing In Stock Market या स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
हम सभी को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना काफी आकर्षक लगता है। हमें लगता है क़ि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके हम बहुत जल्दी अमीर बन जाएंगे या हमारा पैसा डबल या ट्रिपल हो जाएगा वह भी कुछ दिनों में लेकिन होता इसका उल्टा ही है आप पैसे गँवा बैठते हैं।
सबसे पहले मैं आपको यह क्लियर करना चाहूंगा की स्टॉक मार्केट, टेक्निकल और किसी भी फंडामेंटल नॉलेज से ज्यादा साइकोलॉजी का खेल है। इस मार्केट को इंसानी जज्बात चलते हैं। हमारे इमोशन से मार्केट की चाल तय होती है। हम इस पर आगे और अच्छे से चर्चा करेंगे लेकिन मैं चाहता हूं की आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और खुद तय करें की आपको क्या करना चाहिए।
Table of Contents
क्यों लगता है स्टॉक मार्केट आकर्षक?| Why Do People Find the Stock Market Attractive?
दोस्तों मैं चाहता हूं कि अगर आप पहले से ही स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या आप आगे करना चाहते हैं या इसके बारे में सीख रहे हैं तो सबसे पहले थोड़ा सा ध्यान दें। आप पाएंगे कि हमारे स्टॉक मार्केट में घुसने का रीजन किसी दूसरे की सक्सेस से या किसी दूसरे के प्रॉफिट से शुरू होता है। फिर चाहे आपने उसे यूट्यूब पर देखा हो, किसी न्यूज़ चैनल पर देखा हो या अपने आसपास कहीं भी।
हमको लगता है कि अगर किसी और ने इससे कमा लिया तो हम भी कमा लेंगे। हमारा स्टॉक मार्केट में आने का पहला रीजन यही है। आमतौर पर कोई भी न्यूज़पेपर में पढ़ कर या पहले से रिसर्च करके इन्वेस्ट करना शुरू नहीं करता है। हो सकता है कुछ लोग ऐसा करते हों लेकिन ज़्यादातर पहले वाली केटेगरी में आते हैं।
क्या आप स्टॉक मार्केट में सफल हुए? Did You Succeed In Stock Market?
आप में से कई लोगों ने देखा होगा कि आपने सब बेसिक सीख लिया, फंडामेंटल एनालिसिस सीख लिया, टेक्निकल एनालिसिस सीख लिया और भी न जाने क्या-क्या; लेकिन जब मार्केट से पैसा निकालने की बात आई तो आपको वह नहीं मिला जिसका सपना आपने देखा था या आपको दिखाया गया था। आज मैं आपको उस सच से रूबरू करवाने की कोशिश करूँगा जो अक्सर आपसे छुपाया जाता है चलिए शुरू करते हैं
स्टॉक मार्केट में आने से पहले खुद को जानना है जरुरी| Remember While Investing In Stock Market: Know Yourself
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आप स्टॉक मार्केट में आना क्यों चाहते हैं
- क्या आप धीरे-धीरे करके एक साइड इनकम जनरेट करना चाहते हैं ?
- क्या आप सिर्फ और सिर्फ इन्वेस्टिंग में यकीन करते हैं और आपका होराइजन काफी बड़ा या कहे की 10 साल से ज्यादा का है ?
- क्या आप आप इन्वेस्टिंग सिर्फ सीखना चाहते हैं वह भी छोटे अमाउंट से?
- क्या आप मार्केट में जल्द से जल्द करोड़पति बनना चाहते हैं?
- क्या आप इसलिए आना चाहते हैं क्योंकि आपका दोस्त या रिश्तेदार इससे काफी अच्छा रिटर्न कमा चुका है या कमा रहा है ?
सवाल और भी कई हो सकते हैं लेकिन वह सवाल कहीं ना कहीं इनमें आ चुका होगा या लगभग इसी के जैसा होगा। मैं चाहता हूं कि इनके जवाब आप खुद से पूछें। आपके सवालों के जवाब में ही आपकी स्टॉक मार्केट की जर्नी की मंजिल कहीं ना कहीं नजर आएगी।
उदाहरण के लिए जैसे पहला सवाल आपने खुद से पूछा कि क्या आप धीरे-धीरे करके एक साइड इनकम जनरेट करना चाहते हैं और आपका जवाब अगर हां है तो आप सिर्फ ऐसे ऐसेट क्लास या ऐसी स्ट्रेटजी की तरफ जाएंगे जो आपको मंथली फिक्स रिटर्न दे और जिसमें रिस्क कम से कम हो। अगर आपके दूसरे सवाल का जवाब हां है तो इसका मतलब होगा कि आप सिर्फ कंपनी के रिसर्च पर ध्यान देंगे आप उन कंपनी में इन्वेस्ट करेंगे जो फंडामेंटली स्ट्रांग हो और फ्यूचर ग्रोथ पोटेंशियल हो। मैं आशा करता हूँ कि आपने ऐसा कर लिया होगा।

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले ध्यान रखें यह जरूरी बातें| Things To Remember While Investing In Stock Market
जैसा कि मैंने टाइटल में बताया है कि मैं आपको वह बातें बताऊंगा जिन पर अक्सर आप ध्यान नहीं देते हैं।
- आपको यह समझना होगा कि अगर स्टॉक मार्केट इतना आसान होता तो इसमें सक्सेसफुल होने का रेट 5% से कम नहीं होता। ये मैं नहीं सेबी की रिसर्च कह रही है। सबके सब इससे पैसा कमा रहे होते और देश की गरीबी भी ख़त्म हो गयी होती और सारे ट्रेडर्स कम से कम करोड़पति तो होते ही।
- अगर आप इन्वेस्टिंग की बजाय ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको खुद के लिए एक सेटअप तैयार करना होगा एक एज हासिल करनी होगी। कुछ अलग तैयार करना होगा। क्योंकि जो सब कर रहे हैं या जो सबको पता है उससे आप पैसे कहां कमा पाएंगे।
- अगर आपने किसी को अच्छा पैसा बनाते देखा है तो आपको यह समझना होगा कि यह एकदम से नहीं हुआ होगा आपको उसकी जर्नी समझनी पड़ेगी। जैसे किसी ने अपना पैसा डबल कर लिया है तो उसने कब इन्वेस्ट किया होगा और कितने दिन होल्ड किया होगा ? कब-कब एवरेजिंग की होगी ? जब मार्केट गिरा होगा तब उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा ? मुझे लगता है की जो मैं कहना चाह रहा हूँ आप समझ गए होंगे।
- स्टॉक मार्केट को जुआ या गैंबलिंग समझना बंद कीजिए क्योंकि अगर आप सिर्फ इसे लक गेम समझेंगे तो आप सीखेंगे नहीं क्योंकि किस्मत पर किसी का काबू नहीं है। जब आप ऐसा करेंगे तब आप सीखने की और कदम बढ़ाएंगे। (बात गैंबलिंग की हुई है तो आपको यह भी बताते चलें की गैंबलिंग से भी सक्सेसफुल हुआ जा सकता है अगर आप सिर्फ प्रोबेबिलिटी और अपनी बेट पर लगे रिस्क पर ध्यान दें।)
- मार्केट में टिके रहने के लिए सिर्फ फंडामेंटल एनालिसिस या टेक्निकल एनालिसिस ही काफी नहीं है। इसके लिए जरूरी है मनी मैनेजमेंट और डिसिप्लिन। इससे भी ज्यादा जरूरी है साइकोलॉजी। इसके ऊपर ज्यादा कोई बात ही नहीं करता। साइकोलॉजी पर काम करने से आप स्टॉक मार्केट में सफल हो सकते हैं।
- मार्केट में आप वही पूंजी लेकर आए जिसके कम होने पर आपको अफसोस ना हो। लोन लेकर इन्वेस्टिंग करने से हमेशा बचें। अगर आपको थोड़ा जोखिम लेने से भी डर लगता है तो यकीन मानिये स्टॉक मार्केट आपके लिए नहीं है।
- मार्केट में हर चीज पॉसिबल है। एक ही दिन मे पैसा कई गुना हो जाना भी। सही पढ़ा आपने। लेकिन ऐसा रोज-रोज नहीं होगा। आप सिर्फ इसके एक दिन होने का इंतजार करते-करते कितने पैसे गंवा सकते हैं इस बात को आप समझने की कोशिश करें।
- किसी को देखकर कॉपी ना करें आप वो काम करें जो आपकी पर्सनालिटी को और आपकी पैसों को लेकर जो आपकी सोच है उसको सूट करता हो। क्योंकि अलग-अलग लोगों की रिस्क लेने की क्षमता अलग-अलग होती है। किसी के लिए 1 लाख रुपए बहुत छोटा अमाउंट हो सकता है तो किसी के लिए वह उसकी साल भर की कमाई भी हो सकती है। इस चीज पर गौर करें।
- थोड़े से शुरुआत करें। इसका मतलब है कि छोटे से अमाउंट से शुरू करें और कम रिटर्न पर ही ध्यान दें। इससे आप मार्केट की चाल को समझेंगे। सीखने के लिए पैसा लाना बहुत जरुरी है। इसी से आप अपनी साइकोलॉजी बेहतर कर पाएंगे। तैरने के लिए पानी में कूदना जरुरी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सीधे गहराई में कूद जाएं।
- अपनी गलतियों से सीखे और दूसरों की गलतियों से भी। गलतियां सभी करते हैं लेकिन सीखना सबके बस की बात नहीं। सीखना कभी बंद नहीं करें। याद रखें कि हार जैसी कोई चीज नहीं होती, या तो आप जीतते हैं या आप सीखते हैं।
इस लिस्ट में और भी कई पॉइंट्स बताये जा सकते हैं लेकिन इस तरह का कंटेंट सिर्फ एक आर्टिकल में देना पॉसिबल नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि मैं इस तरह के आर्टिकल्स आगे भी पोस्ट करूं तो कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं। इससे मुझे मोटिवेशन मिलेगा और मैं जल्द ही नए आर्टिकल के साथ लौटूंगा। तब तक के लिए नमस्कार और जुड़े रहिये वार्ताकार से।
1 thought on “Things To Remember While Investing In Stock Market| सावधान: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले ध्यान रखें यह जरूरी बातें| Stock Market Investing In 2025 ”