AP Police Constable Recruitment 2024| आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आ चुके हैं एडमिट कार्ड| AP Constable Hall Ticket Download 

Support & Share

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB) आंध्र प्रदेश ने आज 18 दिसंबर को AP Police Constable Recruitment के लिए हॉल टिकट/कॉल लेटर रिलीज कर दिए हैं। कैंडीडेट्स, APSLPRB कांस्टेबल PET और PMT कॉल लेटर slprb.ap.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

आज से डाउनलोड कर सकेंगे AP Police Constable Recruitment एडमिट कार्ड    

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड, आंध्र प्रदेश मंगलागिरी अमरावती ने SCT पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष और महिला) और SCT पुलिस कांस्टेबल (APSP) (पुरुष) दोनों ही पोस्ट के लिए होने वाले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के एडमिट कार्ड आज,18 दिसंबर के दिन रिलीज कर दिए हैं।  आप APSLPRB कांस्टेबल का कॉल लेटर उनके ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान रखें डाउनलोड करने की लास्ट डेट 

AP Police constable recruitment के लिए PET और PMT, 30 दिसंबर 2024 से लेकर 1 फरवरी 2025 तक, 35 जगहों पर या 997 सेंटर्स पर कंडक्ट किए जाएंगे। कैंडिडेट जिन्होंने एग्जाम पास कर लिया है वह कॉल लेटर को ऑफिशल वेबसाइट (slprb.ap.gov.in) पर जाकर या नीचे दिए गए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन याद रहे कि इसे आप 29 दिसंबर को 03:00 PM तक ही डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद ये लिंक हटा ली जाएगी।    

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? | AP constable hall ticket download

  1. Official वेबसाइट पर जाएं: slprb.ap.gov.in पर विजिट करें।
  2. एडमिट कार्ड सेक्शन ढूंढें: होमपेज पर SCT पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड का लिंक ढूंढें।
  3. डिटेल्स भरें: लॉगिन पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सफल लॉगिन के बाद हॉल टिकट डाउनलोड करें।
  5. प्रिंट आउट लें: आगे की सभी प्रक्रिया के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें।

अगर आपको एडमिट कार्ड में कहीं भी कोई गलती नज़र आती है या कोई और समस्या होती है तो आप ऑफिस टाइम में हेल्पलाइन नंबर 9441450639 और 9100203323 पर संपर्क कर सकते हैं।   


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

Leave a Comment