Cancer Vaccine By Russia| रूस ने बनाई कैंसर वैक्सीन, निशुल्क इलाज के लिए 2025 होगी उपलब्ध|   

Support & Share

नमस्कार दोस्तों! रूस ने अपनी Cancer Vaccine बना ली है। यह खबर व्लादिमीर पुतिन के इसी साल फरवरी में दिए गए बयान कि रूस कैंसर वैक्सीन बनाने के बहुत करीब है, के कुछ महीनों के बाद आयी है।  एक ऐसी वैक्सीन जो इस खतरनाक बीमारी के इलाज में क्रांति ला देगी। पूरी जानकारी आगे: 

रूस के लिए ये वैक्सीन मील का पत्थर 

रुसी न्यूज़ एजेंसी TASS के अनुसार ये mRNA Vaccine कई रिसर्च सेंटर्स ने  मिलकर बनाई है और इसका आम लोगों के लिए प्रोडक्शन 2025 के शुरुआत में होने लगेगा। वैक्सीन के बारे में बोलते हुए गमालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर Alexander Gintsburg ने TASS को बताया कि वैक्सीन का प्री क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है जिसमें यह पता चला कि ये  ट्यूमर को बढ़ने से रोक सकती है और पोटेंशियल मेटास्टेसेस को कम कर सकती है। 

इसी बीच रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर ऑफ़ द रशियन मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ के जनरल डायरेक्टर Andrey Kaprin ने रेडियो रूस को बताया की वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन फ्री में किया जाएगा।

पुतिन ने फरवरी में की थी घोषणा   

यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फरवरी में दिए गए बयान के कुछ महीनो के बाद हुआ है जब उन्होंने कहा था के रूस कैंसर वैक्सीन बनाने के बहुत करीब है। जो पूरी दुनिया में इस लाइलाज बीमारी से लड़ने में क्रांति ला देगा। फरवरी में टीवी पर सीधे प्रसारण में रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि “हम Cancer Vaccine और नए जमाने के immunomodulatory ड्रग्स बनाने के बहुत करीब है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही इसे इलाज के तरीकों में अच्छे से उपयोग किया जाएगा।” उस समय पुतिन ने यह जानकारी नहीं दी थी कि यह वैक्सीन किस तरह के कैंसर को टारगेट करेगी। 

दुनिया भर में चल रहा है Cancer Vaccine पर काम 

अभी कई देश अपनी-अपनी कैंसर वैक्सीन को बनाने में लगे हुए हैं। पिछले साल यूके की सरकार ने भी जर्मनी बेस्ड वैक्सीन कंपनी बायोटेक के साथ 2030 तक पर्सनलाइज्ड कैंसर ट्रीटमेंट्स के क्लिनिकल ट्रायल्स को लॉन्च करने के लिए एग्रीमेंट किया। इसी तरह बड़ी फार्मा कंपनी जैसे Moderna और Merck Co भी एक्सपेरिमेंटल कैंसर वैक्सीन को तैयार कर रही है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कर सकेगा 1 घंटे में Vaccine तैयार 

वैक्सीन ट्रायल के दौरान Gintsburg ने मीडिया को बताया कि आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल एक पर्सनलाइज्ड Cancer Vaccine को बनाने में लगने वाले computing के टाइम को काफी हद तक काम कर सकता है। इसे न्यूरल नेटवर्क कंप्यूटिंग कहा जाता है। इसके लिए उन्होंने Ivanikov Institute को साथ में शामिल किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह गणना करेगा। जिससे इस प्रोसीजर को करने 30 मिनट से 1 घंटे तक का ही समय लगेगा।

Cancer को कैसे रोकती है Vaccine ?  

Vaccine, कैंसर से लड़ने में मदद कर सकती हैं क्योंकि यह प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) को सक्रिय कर cancer cells को पहचानने और उन पर हमला करने में सक्षम बनाती हैं। थेरेप्यूटिक कैंसर वैक्सीन (Therapeutic Cancer Vaccines) ट्यूमर सेल्स द्वारा छोड़े गए विशेष प्रोटीन या एंटीजन को टारगेट  करती हैं, जिससे immune system को उन्हें पहचानने और नष्ट करने के लिए tarin किया जाता है। उदाहरण के लिए, कुछ वैक्सीन कमजोर या modified वायरस का उपयोग करके इन एंटीजन को शरीर में पहुंचाती हैं, जिससे मजबूत immune response होता है।

प्रिवेंटिव वैक्सीन (Preventive Vaccines) जैसे HPV वैक्सीन, उन वायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हैं जो कैंसर से जुड़े होते हैं, जैसे कि सर्वाइकल कैंसर। शरीर की natural सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करके, ये वैक्सीन ट्यूमर की ग्रोथ को धीमा कर सकती हैं, दोबारा आने से रोक सकती हैं, या पहले स्टेज के कैंसर को ख़त्म भी कर सकती हैं। यह ऑन्कोलॉजी (Oncology) के क्षेत्र में एक अच्छा उपाय साबित हो रही है।


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

1 thought on “Cancer Vaccine By Russia| रूस ने बनाई कैंसर वैक्सीन, निशुल्क इलाज के लिए 2025 होगी उपलब्ध|   ”

Leave a Comment