Chahal Dhanashree News| तलाक की अफवाओं  के बीच धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो और साथ में खींची गई तस्वीर की डिलीट।

Support & Share

नमस्कार दोस्तों! काफी दिनों से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच तरह-तरह की खबरें (Chahal Dhanashree News) आ रही थी। जिसमें कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों महीनों से एक दूसरे से अलग रह रहे थे। इसको और हवा तब मिली जब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया और दोनों के साथ में खींची हुई तस्वीर भी हटा दी।

Chahal Dhanashree
Yuzvendra and Dhanashree

इसके बाद युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक अजब सा इमोशंस से भरा पोस्ट किया। इस वजह से फैंस और फॉलोअर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें तो पहले ही पता था कि धनश्री वर्मा ऐसे ही करेगी। 

Chahal Dhanashree
Source: Chahal’s Insta Handle

गौरतलब है कि धनश्री वर्मा एक जानी-मानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस हैं और यूजी एक टॉप क्लास क्रिकेटर हैं। दोनों ने 2020 में भीड़भाड़ से दूर एक शांत माहौल में शादी रचाई थी।

हालांकि अभी तक दोनों ने अलग होने का कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन अभी जिस तरह का माहौल बन रहा है उसे तो यही लगता है कि किसी भी वक्त दोनों के अलग होने की खबरें पुख्ता हो सकती हैं।जैसा हमने हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी के केस में भी देखा था। 

दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। धनश्री वर्मा ने एक डांस रियलिटी शो में चहल के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था और बताया था कि कैसे यूजी ने उनको डांस सीखने के लिए अप्रोच किया और कैसे दोनों का प्यार परवान चढ़ा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि इन खबरों से उनकी लव स्टोरी पर फुल स्टॉप लग गया है लेकिन अभी तक दोनों ही शांत है। किसी ने खुलकर इन सब पर बात नहीं की है। 

इस खबर के शुरुआत तब हुई जब 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टा हैंडल से चहल सरनेम को हटा दिया था और इसी दौरान चहल ने भी “न्यू लाइफ लोडिंग” वाला पोस्ट डाला था। धनश्री के अलग-अलग सेलिब्रिटीज के के साथ डांस वीडियो वाले पोस्ट की वजह से फैंस पहले ही कयास लगाते थे की धनश्री और और चहल के बीच कुछ ठीक नहीं है। आखिर कौनसा सेल्फ रिस्पेक्टिंग मर्द, फ्रीडम और स्पेस के नाम पर बीवी की ऐसी हरकत बर्दाश्त करेगा।

देखते हैं इसमें आगे क्या होता है। आपकी इस पर क्या राय हैं, शेयर जरूर करिएगा। तब तक जुड़े रहिए वार्ताकार के साथ।


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

Leave a Comment