Game Changer Movie| रामचरण की गेम चेंजर का हुआ ट्रेलर रिलीज। Ram Charan New Movie 2025   

Support & Share

नमस्कार दोस्तों रामचरण के फैंस के लिए आखिरकार वह दिन आ ही गया। आज के दिन यानी 2 जनवरी को गेम चेंजर मूवी (Game Changer Movie) का ट्रेलर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज कर दिया गया।

लंबे समय से था फैंस को Game Changer Movie का इंतेज़ार।

रामचरण के फैंस काफी लंबे समय से उनके फिल्म का इंतजार कर रहे थे क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म 2022 की ग्लोबल ब्लॉकबस्टर RRR थी। इसमें वो फिर से एक बार शानदार मासी अवतार में नज़र आने वाले हैं। ये हम सबने इस फिल्म के टीज़र में देख लिया था।    

Game Changer Movie
Image Source: YouTube Screenshot

एक पॉलिटिकल थ्रिलर होगी गेम चेंजर| Game Changer: A Political Thriller   

ट्रेलर में रामचरण को आईएएस ऑफिसर रामनंदन के रूप में दिखाया गया है। जो करप्शन को हटाने और अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर बोबली मोपिदेवी (एस जे सूर्या) से भिड़ते नज़र आएंगे। इस फिल्म में  रामचरण ने बाप और बेटे का डबल रोल प्ले किया है। इस ट्रेलर की सबसे खास बात है आखिर में उनका डायलाग जिसमें वो अपने ही खास अंदाज़ में कहते हैं “आई एम  अनप्रिडिक्टेबल।” इस ट्रेलर में आपको क्यारा आडवाणी,अंजलि, समुथिरकनी और श्रीकांत जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। 

ग्रैंड इवेंट में हुआ Game Changer Movie ट्रेलर रिलीज़ 

इस मूवी का ट्रेलर हैदराबाद में, ग्रैंड इवेंट के अंदर रिलीज किया गया।  जिसमें RRR के डायरेक्टर एस  राजामौली बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए और देशभर के फ़िल्मी सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। यूट्यूब पर सबसे पहले, इस फिल्म के प्रोडूसर दिल राजू के ऑफिसियल चैनल पर, तेलुगु ट्रेलर रिलीज़ हुआ। इसके बाद सारेगामा तमिल पर तमिल ट्रेलर रिलीज़ किया गया और सबसे अंत में हिंदी ट्रेलर रिलीज़ हुआ। इसके तीनों भाषाओं के ट्रेलर पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 

Game Changer Movie
Image Source: YouTube Screenshot

फैंस से मिल रहा है भरपूर प्यार            

फैंस Game Changer Movie ट्रेलर को देखकर काफी खुश है और यूट्यूब पर ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जो ट्रेलर वीडियो के ऊपर कमैंट्स से समझ आता है। राम चरण ट्रेलर में काफी अच्छे दिख रहे हैं उनका स्क्रीन प्रेजेंस काफी जबरदस्त लग रहा है।  इंडियन 2 के बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होने के बाद लगता है कि शंकर एक जबरदस्त कमबैक करने वाले हैं। ट्रेलर में जितने भी कलाकार दिखाई दिए हैं सब शानदार लग रहे हैं।  देखना यह है कि यह रिस्पांस, टिकट खिड़की पर टिकट बिक्री में बदल पायेगा या नहीं। ट्रेलर देखकर तो यही लगता है कि यह एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने वाली है

शंकर ने किया है डायरेक्ट 

गेम चेंजर को नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर  शंकर षणमुगम (शंकर) ने डायरेक्ट किया है।  वह इससे पहले इसी तरह की शानदार फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं- जैसे इंडियन, नायक, शिवाजी आदि। गेम चेंजर की कहानी भी कुछ ऐसे ही लग रही है। इसे अपने शानदार म्यूजिक से सजाया है थमन एस  ने। रामचरण की गेम चेंजर, 2025 की उन फिल्मों में से एक है जिसका  दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रिलीज़ डेट| Game Changer Movie Release Date   

Game Changer 10 जनवरी से आपके नजदीकी सिनेमाघर में दिखाई जाएगी। इसे पोंगल और संक्रांति के समय रिलीज़ किया जा रहा है। त्यौहार के वजह से इसके अच्छी कमाई करने की उम्मीद है। इसे  तेलुगू के साथ-साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है, तो देखना ना भूलें।


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

Leave a Comment