HMPV Virus| क्या चीन में फिर आ चुकी है Covid-19 जैसी आफत?    

Support & Share

नमस्कार दोस्तों ! कोरोनावायरस सबसे पहले चीन में ही मिला था और उसके बाद पूरी दुनिया में क्या हुआ हम सब के जेहन में अभी भी ताजा है। बिल्कुल उसी तरह HMPV Virus ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।  

क्या है HMPV Virus?

चाइनीज़ सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (China CDC) के अनुसार, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV), जो  न्यूमोविरिडाए (Pneumoviridae) परिवार और मेटान्यूमोवायरस (Metapneumovirus) जीनस से संबंधित है, एक सिंगल-स्ट्रैंडेड नेगेटिव-सेंस RNA वायरस है, जो एक आवरण (envelope) के साथ घिरा होता है।

20 साल पहले हुई थी  HMPV Virus की खोज लेकिन यह पिछले 60 वर्षों से है मौजूद

2001 में सबसे पहले डच स्कॉलर्स ने सांस से जुड़े हुए संक्रमण से पीड़ित बच्चों के नाक के swab सैंपल्स में इस पैथोजिन को ढूंढ निकाला था। खोज में यह भी पता चला था कि यह 60 सालों से मौजूद है और धीरे धीरे यह एक आम वायरस की तरह पूरी दुनिया में फैल गया। 

क्या है HMPV इन्फेक्शन के लक्षण?

HMPV अक्सर आम सर्दी के लक्षण पैदा करता है, जो खांसी, बुखार, नाक बंद होना  और घरघराहट (wheezing) के रूप में दिखाई देते हैं। लेकिन, कुछ मामलों में, यह गंभीर होकर ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसी स्थितियों का कारण बन सकता है। 

सोशल मीडिया में बताया जा रहा है मामला गंभीर 

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में इसे काफी गंभीर बताया जा रहा है लेकिन अभी तक चीन या WHO ने इसे इमरजेंसी डिक्लेअर नहीं किया गया। रिपोर्ट में यह भी पता चला कि यह Virus कई स्कूलों में फैल गया है लेकिन चीनी सरकार ने यह दावा किया है क्या ऐसा कोई भी नए तरह का पैथोजिन नहीं पाया गया है। चीनी प्रशासन ने सभी से मास्क पहने और लगातार हैंड वॉश करने के अपील भी की है।

छोटे बच्चे और बूढों को है ज्यादा खतरा

HMPV Virus छोटे बच्चे और वृद्धों जिन्हें पहले से ही सांस से जुड़ी बीमारियां हैं, को निशाना बना रहा है। एचएमपीवी वाइरस संक्रमित वातावरण में बाहर निकलने से फैल रहा है, जैसे किसी व्यक्ति के खांसने, छींकने के बाद ड्रॉप्लेट्स के संपर्क में आने से। लैंसेट ग्लोबल हेल्थ की 2021 में पब्लिश एक रिपोर्ट में इस वाइरस को खतरनाक बताया गया था और कहा गया था कि एक्यूट लोअर रेस्पिरेट्री इनफेक्शन से मरने वाले 5 साल से छोटे बच्चों में से एक परसेंट बच्चों को एचएमपीवी इंफेक्शन था।  

वायरस से मुकाबले के लिए जरुरी है तैयारी 

गौरतलब है कि इतना होने के बावजूद भी HMPV Virus की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है। इसका इलाज में सिर्फ इसके रोकथाम के ऊपर फोकस किया जाता है। एशिया के अधिकतर देशों ने अपनी नज़र चीन के हालातों पर रखी हुई है। चीन के आसपास के इलाकों में इस सम्बन्ध में कड़ी निगरानी की जा रही है। जिससे समय रहते इस पर काबू पाया जा सके और कोरोना जैसे हालत होने से रोका जा सके।      


Support & Share

Anju Singh

Author Box

मेरा नाम अंजू सिंह है। मैं एम.एससी. नर्सिंग (प्रसूति एवं स्त्री रोग) में विशेषज्ञ हूं। मैंने नर्सिंग स्टाफ और शिक्षक के रूप में काम करने का अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने अनुभव और जानकारी साझा करूंगी, जो लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।

2 thoughts on “HMPV Virus| क्या चीन में फिर आ चुकी है Covid-19 जैसी आफत?    ”

  1. इस सारी जानकारी के लिए धन्यवाद।
    मैं भी इसे अपने सभी इष्ट मित्रों के साथ साझा करूँगा और खुद भी सतर्कता बरतुंगा।

    Reply

Leave a Comment