नमस्कार दोस्तों! अभी तक के HMPV Virus Update के अनुसार भारत में अब तक 11 मामले मिल चुके हैं। जिनमें से दो बेंगलुरु में, एक गुजरात में, एक चेन्नई में, तीन कोलकाता में, दो नागपुर में और एक मुंबई में HMPV positive पाए गए हैं।
Table of Contents
हेल्थ मिनिस्टर ने भी दिया HMPV Virus Update
हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा पहले ही कह चुके हैं की जनता को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हम पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि यह वायरस सबसे पहले 2001 में मिला था और देश का हेल्थ सिस्टम इससे लड़ने में पूरी तरह सक्षम है।
हर साल होते हैं HMPV Virus से लोग बीमार
ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) एक आम रेस्पिरेटरी वायरस है जो ज्यादातर जुखाम जैसे लक्षणों के साथ होता है। दुनिया भर में होने वाले सांस से जुड़े इन्फेक्शन के रोगों के लिए 4 से 16 परसेंट तक यह वाइरस जिम्मेदार है। जो आमतौर पर नवंबर और मई के महीने में ज्यादा फैलता है। इसका सीधा संबंध शरीर के प्रतिरोधक क्षमता या इम्यूनिटी से है। इस वजह से यह छोटे बच्चों और वृद्धों में ज्यादा फैलता है। सामान्य वयस्कों में पहले से इम्यूनिटी बिल्ड होने के कारण इसका खतरा कम है।
चीन में लगातार बढ़ रहे हैं HMPV Virus के मामले
इसी बीच चीन के CDC ने बताया कि हालांकि इस इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ने की रेट कम हुई है लेकिन अगर केसेस की बात करें तो यह लगातार बढ़ ही रहे हैं। यह खबर न्यूज़ एजेंसी Router ने दी है। Router के अनुसार CDC ने अपनी लास्ट रिपोर्ट में यह भी कहा था कि यह आम रेस्पिरेट्री इनफेक्शन अभी भी अपने ऊंचे स्तर पर बना हुआ है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी दिया बयान
WHO की एक अधिकारी मार्गरेट हैरिस ने भी इस बात की पुष्टि की है HMPV कोई नया वायरस नहीं है और यह हर साल सर्दियों में और स्प्रिंग (बसंत) सीजन में अक्सर होता है। जुखाम और हल्की सर्दी इसके मुख्य लक्षण हैं।
HMPV Virus और Covid-19 में अंतर
दोनों ही वायरस से इनफेक्टेड लोगों में श्वास संबंधी लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन Covid-19, शरीर के और दूसरे अंगों पर भी नुकसान पहुंचाता है। जिससे स्थिति और गंभीर होती है। दोनों ही वायरस में अंतर कर पाना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि दोनों ही छोटे ड्रॉपलेट्स से सांस के द्वारा शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। HMPV वायरस Covid-19 की तुलना में थोड़ा सा कम फैलता है और एक्सपर्ट्स की मानें तो यह कम हानिकारक भी है।
भारत की HMPV Virus को लेकर चिंता
भारत में स्वास्थ्य विभाग को हर स्तर पर थोड़ी सी चिंता इसलिए करनी चाहिए क्योंकि अगले सप्ताह से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो जाएगा जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। जहां पर अलग-अलग स्थान से लोग आएंगे। इस बार 40 करोड़ से ज़्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है लेकिन हम लोगों से अपील करना चाहेंगे कि इसे पूरी तरह से नज़रअंदाज़ न करें। जहां जरूरी हो वहां मास्क पहनें, हाथों को धोते रहें और अपनी सेहत पर ध्यान दें। ऐसे में 2 साल से छोटे बच्चों पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी हो जाता है।