IND Vs SA T20 में Wanderers के मैदान पर मचाया भारतीय बल्लेबाजों ने कोहराम। ठोक डाले 283 रन और बने कई शानदार records, आईए जानते हैं
Series का आखिरी मैच
Indian Cricket Team के South Africa दौरे पर होने वाले चार T20 International Matches की सीरीज का चौथा मैच आज Wanderers के मैदान पर खेला गया जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे भारत के सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित किया।
Abhishek Sharma 18 बॉल पर 36 रन बनाकर Sipamla के शिकार बने। ये रन चार छक्के और दो चौक की मदद से बनाए। Abhishek Sharma के आउट होने के बाद Tilak Varma क्रीज पर आए उसके बाद उन्होंने Sanju Samson के साथ मिलकर अफ्रीकी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू किया। Tilak Varma ने 47 गेंद पर 120 रन की धुआंधार पारी खेली उनके इस पारी में 10 आसमानी छक्के और नौ खूबसूरत चौक शामिल थे। Sanju Samson ने भी 56 गेंद पर 109 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 9 छक्के और छह चौके शामिल थे। भारत ने 20 ओवर में 283 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया वह भी सिर्फ एक विकेट के ही नुकसान पर। दोनों शतकवीर अविजित लौटे।
कौन-कौन से Records बने आज?
283 रन भारत का विदेशी जमीन पर सबसे बड़ा स्कोर है। Sanju Samson एक कैलेंडर ईयर में 3 T20I शतक मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले इस सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के बाद वह दो लगातार शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
लगातार दो शतकों का कारनामा Tilak Varma ने भी कर दिखाया इससे पहले वाले मैच में भी उन्होंने शतक ठोका था तो वह Sanju Samson के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। दोनों बल्लेबाजों के बीच 86 गेंद पर 210 रन की साझेदारी हुई जो भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक है। इसके साथ ही यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इतना ही नहीं यह दूसरे या उससे नीचे किसी भी विकेट के लिए t20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है।
इस मैच में भारतीय टीम ने 23 छक्के जड़े जो किसी भी फुल मेंबर देशों के बीच खेले गए मैच में सर्वाधिक है। इससे पहले का रिकॉर्ड 22 छक्कों का था जो भारतीय टीम ने ही इसी वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था । भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही इनिंग में दो शतक का रिकॉर्ड भी बनाया। इस साल भारतीय टीम के बल्लेबाजों द्वारा 7 t20 इंटरनेशनल शतक बनाए गए जो 1 साल में किसी भी टीम के द्वारा सर्वाधिक हैं।
भारत करंट वर्ल्ड चैंपियन है और इस तरह का प्रदर्शन युवा भारतीय टीम के मेहनत और जज्बे को दर्शाता है।
1 thought on “IND Vs SA T20 Records | T20I में भारतीय बल्लेबाज़ों ने उठाया तूफ़ान”