नमस्कार दोस्तों। गाड़ियों के दीवाने Mahindra BE 6e & XEV 9e Launch का पहले ही बेसब्र होकर इंतज़ार कर रहे थे कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री नरेंद्र महिन्द्रा जी ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर टीजर स्केच पोस्ट कर दिए। मतलब ट्रेलर ऐसा दिखाया कि पब्लिक पूरा शो देखने के लिए लाइन लगाकर आए। आखिर इतना भी क्या हाइप बनाया जा रहा है, क्या है ये नई E SUVs में? सब बताएंगे आपको, बने रहिए हमारे साथ
Table of Contents
‘Heartcore’ design…
— anand mahindra (@anandmahindra) November 22, 2024
Visible soon… pic.twitter.com/wFSioq3Nv2
Electric SUVs में होगी क्रांति की शुरुआत
भारत की टॉप ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Mahindra & Mahindra दो Electric SUVs, BE 6e और XEV 9e को बहुत जल्द एक ग्रैंड प्रीमियर में सारी दुनिया के सामने रखने जा रही है। स्केच पोस्ट करने के साथ ही कंपनी की ओर से बयान आया है की इन बेहतरीन डिजाइन को नए युग की शुरुआत समझें। ये आटोमोटिव डिजाइन आपके जज़्बातों से जुड़ेगा। यह दोनों ही गाड़ियां कंपनी की Heartcore Design Philosophy को बयां करती है।
Mahindra & Mahindra Ltd के चीफ डिजाइन और क्रिएटिव ऑफिसर Pratap Bose ने कहा कि कस्टमर के साथ एक डिजाइन के द्वारा इमोशनली जुड़ना ही Heartcore Design Philosophy है।
महिंद्रा के स्टेट ऑफ़ द आर्ट INGLO Electric Origin Architecture पर बेस्ड होंगी BE 6e & XEV 9e
INGLO Electric Origin Architecture दूसरे मौजूदा EV Techs से अलग है क्योंकि यह नॉर्मल कंबशन इंजन के डिजाइन को कॉपी नहीं करता। INGLO को खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए ही बनाया गया है। INGLO आर्किटेक्चर ड्राइविंग एक्सपीरियंस, टेक्नोलॉजी और कस्टमर वैल्यू की नई इबारत लिखेगा।
INGLO के कुछ खास फीचर
INGLO Electric Origin Architecture के कुछ तगड़े फीचर्स इस प्रकार हैं:
- INGLO का BIW (Body In White) अल्ट्रा हाई स्ट्रैंथ Boron Steel का बना है और रिइंफोर्सड फ्रंट एंड स्ट्रक्चर इसको दुनिया की safest SUVs के बीच खड़ा करता है।
- इसमें चेसिस के साथ बैट्री पैक को जोड़ा गया है जिससे पैसेंजर के लिए एक प्रोटेक्टिव केज बन जाता है।
- पावर और एफिशिएंसी की बात करें तो इसमें एडवांस्ड LFP बैटरी का use होगा। 59 KWH और 79 KWH, दोनों ही बैटरी के ऑप्शंस होंगे। 175 KW का DC चार्जर होगा जो 20% से 80% की चार्जिंग सिर 20 मिनट में कर देगा।
- इसमें 3 इन 1 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है मतलब इसमें मोटर, इनवर्टर और ट्रांसमिशन; तीनों को एक साथ जोड़ा गया है इसकी मोटर 170KW 210 KW ka आउटपुट देती है।
- INGLO बेस्ड गाड़ियों के एडेप्टेबिलिटी की भी काफी बात हो रही है इसमें गाड़ी के अंदर बॉडी वेट को काफी काम किया गया है जो इसके Skateboard design को दुनिया के सबसे हल्के Skateboard के बीच में खड़ा करेगा
- INGLO की हैंडलिंग की बात करें तो इसका बेजोड़ सेमी एक्टिव सस्पेंशन, हाई पावर स्टीयरिंग और ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी आपको एक स्मूथ राइड और मस्त ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगा।
- INGLO आर्किटेक्चर आपको इंटेलिजेंट ड्राइवर मोड की फैसिलिटी भी देगा जिससे एसयूवी और ड्राइवर एक यूनिट बन जाएंगे।
Mahindra BE 6e & XEV 9e Launch इवेंट कब और कहां| Unlimit_India
Mahindra BE 6e & XEV 9e Launch इवेंट 26 नवंबर को चेन्नई में शाम 6:00 बजे से शुरू होगा।
इसके लिए अमेरिका के टॉप फिल्म साउंड डिजाइनर रिचर्ड किंग को बुलाया गया है। आपको बता दें कि रिचर्ड किंग 70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं जिन्होंने इनसेप्शन थे डार्क नाइट जैसी मूवीज का साउंड डिजाइन किया है और वह चार बार ऑस्कर जीत चुके हैं तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह इवेंट कितना ग्रैंड होने वाला है। सारी दुनिया की नजर इस पर टिकी होगी। इस इवेंट को Unlimit India नाम दिया गया है। सीधा प्रसारण आप नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं।