New Aprilia Bikes। 125 सीसी की ऐसी बाइक इसके आगे 250 सीसी और 350 सीसी की बाइक्स लगती है फीकी| Aprilia RS 125 & Tuono 125 

Support & Share

नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले हैं New Aprilia Bikes की, जो अपने शानदार लुक्स और फीचर्स की वजह से खबरों में है। जानेंगे इसके बारे में विस्तार से, जुड़े रहिये|  

Aprilia ने लांच की अपडेटेड Aprilia RS125 और Tuono 125 

यह New Aprilia Bikes, एंट्री लेवल बाइक्स है। आपको बताते चलें कि यूरोप के रूल्स थोड़े से अलग है वहां पर आप 17 साल तक कोई भी Bike या Moped, 125cc से कम और 11Kw के इंजन आउटपुट तक ही खरीद सकते हैं। इसे A1 लाइसेंस केटेगरी बोलते हैं। एक तरह से यह सही भी है क्योंकि इससे राइडर पहले सीखते हैं फिर बड़ी बाइक की ओर जाते हैं। इसी चीज को भुनाने के लिए Aprilia ने ऐसे एंट्री लेवल बाइक्स देने का सोचा जो बड़ी पावरफुल बाइक्स को लुक्स और फीचर्स के मामले में टक्कर दे सके।

New Aprilia Bikes
125 सीसी बाइक

Aprilia यूरोप में युवाओं को वह मौका दे रहा है जिससे वह अपने 125cc बाइक का रौब बड़ी बाइक वालों के सामने भी झाड़ सकेंगे। तो इसके लिए ही उन्होंने पेश की है Aprilia RS125 और Tuono 125.

मॉडर्न फीचर्स से लैस हैं New Aprilia Bikes  

कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि 125cc बाइक्स में जितने फीचर्स और खूबियां दे पाना मुमकिन था, वह सब इन दोनों में है। इससे ज़्यादा अब शायद ही कुछ दिया जा सके।  

New Aprilia Bikes
125 सीसी बाइक

शुरुआत करते हैं इनके इंजन से। आपको पहले ही बता चुके हैं कि इनका 125cc इंजन है जो लिक्विड कूल्ड है। 15 हॉर्स पावर के साथ फ्यूल इंजेक्टेड थंपर भी इसमें दिया गया है। इसका चेसिस पूरा का पूरा अल्युमिनियम से बना हुआ है। ये वजन में काफी हल्का होता है और साथ ही मजबूती देता है। एंटी कोरोसीव  होने की वजह से इसको टिकाऊ भी बनता है। 

दोनों ही बाइक्स में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स दिया हुआ है और प्रीलोड एडजेस्टेबल रियर मोनोशॉक भी है। इन दोनों में अप्रैलिया का अपडेटेड इंजन दिया हुआ है जो Euro 5+ एमिशन नॉर्म्स पर खरा उतरेगा। इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया हुआ है जो 15 BHP और 12 Nm टार्क के साथ अच्छा परफॉर्मेंस देने की कोशिश करेगा।  

New Aprilia Bikes
Bike’s Features

कलर ऑप्शंस| Color Options Of New Aprilia Bikes  

इनका अगला अपडेट कलर्स को लेकर किया हुआ है Aprilia RS125 दो नए कलर्स किंग स्नेक व्हाइट और साइनाइड येलो में मिलेगी। वहीं Aprilia Tuono 125 आएगी वाइपर येलो और मांबा ग्रे कलर स्कीम्स के साथ।

इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स| Electronic Features Of New Aprilia Bikes 

New Aprilia Bikes में इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स की भरमार है जो 125 सीसी की बाइक के लिए नॉर्मल नहीं है।  इसमें Bosch का बनाया हुआ डुएल चैनल ABS है।  ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है जिसे बंद किया जा सकता है। और तो और इलेक्ट्रॉनिक क्विक शिफ्टर का फीचर भी दिया जा रहा है। बाकी टीएफटी डिस्पले, ब्लूटूथ स्मार्टफोन पेयरिंग के साथ तो होगा ही। जो आजकल की नई बाइक में नार्मल हो चला है तो New Aprilia Bikes में कैसे नहीं होता?  

Feature CategoryDetails
Engine
125cc, liquid-cooled, single-cylinder, fuel-injected engine
Compliant with Euro5+ emission norms
Power: 15 bhp (as per A1 license regulations)
Torque: 12 Nm, Six-speed manual gearbox
Frame & Chassis
Full aluminum frame
RS125: Aluminum swingarm
Suspension
Inverted (USD) front forks
Preload-adjustable rear Monoshock
Brakes & Safety
Disc brakes on both ends with Bosch dual-channel ABS
Traction control (switchable)
Electronics
Optional electronic quick shifter
LCD instrument cluster, TFT display with Bluetooth smartphone pairing
Wheels & Tires17-inch wheels
LightingFull LED lighting
Cosmetic Updates
RS125 new colors: Kingsnake White, Cyanide Yellow
Tuono 125 new colors: Viper Yellow, Mamba Grey
Advanced FeaturesHigh-tech electronics for 125cc bikes, offering features like traction control and quick shifter for performance and control.

Aprilia RS125 और Tuono 125 की कीमत|  New Aprilia Bikes Price  

इन बाइक्स की प्राइसिंग को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है। कंपनी जल्द ही इसके बारे में घोषणा कर सकती है। साथ ही इसकी बुकिंग के शुरू होने में भी अब ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा।    

क्या भारत में मिलेगी New Aprilia Bikes ?| Will New Aprilia Bikes Be Available In India?  

भारत में यह बाइक्स शायद कभी अवेलेबल नहीं होगी। क्योंकि यह भारत से बाहर मैन्युफैक्चर हो रही हैं और इस इटालियन बाइक निर्माता कंपनी को नहीं लगता कि वह यहां पर इसे वाजिब दामों में मुहैया कर सकेगी।  

निष्कर्ष| New Aprilia Bikes: Conclusion   

Aprilia 125cc सेगमेंट को कुछ ज्यादा ही आगे ले गया। यूरोप में A1 बाइक सिर्फ सीखने के लिए ही खरीदी जाती है। यह अच्छी बात है की एंट्री लेवल पर ही पूरे फीचर्स के मजे लिए जा सकेंगे।  लेकिन अगर सच्चाई की बात करें तो जब शहर की सड़कों पर अच्छी परफॉर्मेंस की बात आती है तो बड़ी-बड़ी बाइक्स भी छोटी लगने लगती है।  हो सकता है कि Aprilia ने इसको लेकर भी कुछ किया हो। 


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

Leave a Comment