Pushpa 2 The Rule| पुष्पा 2: द रूल ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, कलेक्शन ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स| Tsunami at Box Office  

Support & Share

पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 The Rule) सच में बॉक्स ऑफिस पर वाइल्ड फायर साबित हो रही है। इसका अनुमान सभी की तरह हमने भी अपने आर्टिकल में लगा लिया था। इसके रविवार के दिन 780 करोड़ का आंकड़ा छूने का अनुमान लगाया जा रहा है। बाकी के बातें इस आर्टिकल में आगे

Pushpa 2 The Rule| कायम किया ओपनिंग का नया रिकॉर्ड

पुष्पा 2: द रूल ने अपने ओपनिंग डे पर ही सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई। इसने भारत में ही कुल 209 करोड़ की कमाई की। राजामौली की RRR को इसने पछाड़ दिया। आपको ये भी बता दें कि यह गुरुवार के दिन रिलीज़ की गयी थी और इस दिन छुट्टी भी नहीं थी। यह पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने एक ही दिन में तेलुगु और हिंदी दोनों ही भाषाओं में 50 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की।

यह हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बनी। इसने पिछले साल रिलीज़ हुई एटली के डायरेक्शन वाली, शाहरुख़ खान की जवान को पीछे छोड़ दिया। देश के बाहर भी कल्कि 2898 AD को पीछे छोड़कर ओपनिंग डे के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। 

Pushpa 2 The Rule| कमाई के आंकड़ों पर नज़र

इसके ओपनिंग डे के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने कुल 294 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन की बात करें तो इसने भारत में ही तकरीबन 94 करोड़ कमाए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन ओवरऑल 449 करोड़ को पार कर गया। तीसरे दिन पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) ने भारत में तकरीबन 120 करोड़ कमाए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ को छू गया।

Pushpa 2 The Rule
Pushpa 2 The Rule

Pushpa 2 The Rule| आज रविवार के दिन भी टूटेंगे कई रिकार्ड्स

बात करें आज के दिन की तो आज भी, अभी तक यानी रात 8:00 बजे तक 125 करोड रुपए कमा चुकी है।  इसके साथ इसका भारत में टोटल कलेक्शन 500 करोड़ को पार कर चुका है और ओवरऑल 700 करोड़ के लगभग है। आज का दिन खत्म होने तक यह 780 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है। हजार करोड़ का आंकड़ा बस कुछ दिन की बात है। भारत में कमाई के नए रिकार्ड्स कायम करेगी जिसको तोड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। 

Pushpa 2 The Rule, Plot & Budget | कहानी और बजट

पुष्पा 2 द रूल वहीं से शुरू हो रही है जहां 2021 में पुष्पा द राइज खत्म हुई थी। पुष्पराज (अलु अर्जुन) अब लाल चंदन की तस्करी के सिंडिकेट का सरगना बन चुका है। श्रीवल्ली (रश्मिका) अब उसकी पत्नी बन चुकी है। भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) पिछले पार्ट में हुई अपनी बेइज्जती का बदला लेना चाहता है। दूसरे गिरोह, पुलिस, नेता वगैरह के भी मसले हैं। इसके अलावा श्रीलीला का एक डांस नंबर भी है।

इस फिल्म का बजट 400 से 500 करोड़ के बीच बताया जा रहा है, इस वजह से यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म में है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए झंडे गाढ़ रही है। 





Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

1 thought on “Pushpa 2 The Rule| पुष्पा 2: द रूल ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, कलेक्शन ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स| Tsunami at Box Office  ”

Leave a Comment