Pushpa 2 Trailer| पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर हुआ रिलीज| Biggest Blockbuster of Indian Cinema Loading

Support & Share

जी हां दोस्तों Pushpa 2 Trailer पटना में, एक शानदार ग्रैंड इवेंट में रिलीज किया गया। इस आर्टिकल में बात करेंगे Pushpa 2: The Rule के Trailer की और बताएंगे कि Trailer को देखकर मूवी से क्या उम्मीदें रखी जाएं।

पटना में किया गया Pushpa 2 Trailer रिलीज

जी हां दोस्तों Stylish Star Allu Arjun की most awaited मूवी Pushpa 2: The Rule का  ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में रिलीज किया गया। जिसके पास को पाने के लिए लोगों में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन फिर से शीर्ष किरदार को निभाते नजर आएंगे साथ में Fahadh Faasil  और Rashmika Mandanna भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही ये ट्रेलर YouTube पर भी हिंदी और तेलुगु के साथ अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया। जिसे अच्छा response मिल रहा है। और उम्मीद है कि कुछ ही घंटों में ये top पर trend कर रहा होगा।

Pushpa 2 Trailer को देखकर दर्शकों को है फिल्म से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद

Pushpa: The Rise 250 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ 350 करोड़ की कमाई की थी। पहले Part की सफलता के बाद इसके दूसरे Part से उम्मीद कुछ ज्यादा ही है।

ट्रेलर को देखकर लगा की यह सीक्वल पहले पार्ट से भी ज्यादा दमदार होने वाला है क्योंकि इसमें पुष्पा (अल्लू अर्जुन) के साथ भंवर सिंह (फहाद फ़ासिल) की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। पिछले भाग में इसकी कुछ झलक देखने को मिली थी। मगर इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। फहाद फ़ासिल जो कि पिछले भाग में अंत के कुछ मिनट में दिखाई दिए थे इस बार उनका रोल और भी ज्यादा दमदार होगा। ट्रेलर में वह सब नजर आ रहा है जिसकी उम्मीद थी, ड्रामा, मिस्ट्री, एक्शन, म्यूजिक, रोमांस और भारतीय संस्कृति का फ्लेवर। मूवी में कई ऐसे डायलॉग होंगे जिन पर सीटी बजाना तो तय है ऐसा ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है। 

तेलुगु में ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें। 

Pushpa 2 Budget| पुष्पा 2 का बजट कितना है?

Reports के अनुसार इसका बजट 400 से 500 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक हो सकती है।

Pushpa 2 Story| क्या हो सकती है कहानी?

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2 द रूल वहीं से शुरू होगी जहां से पहले Part का अंत हुआ था और स्टोरी लाइन वही चूहा बिल्ली का खेल वाली जिसमें गैंगस्टर होंगे और दूसरी ओर प्रशासन होगा जो एक लाल चन्दन के स्मगलर और उसके पूरे बिजनेस को खत्म करना चाहेंगे। इस ट्रेलर में हमें श्री लीला के डांस नंबर की झलक भी देखने को मिली जो कि इस फिल्म का एक X फैक्टर हो सकता है।

Pushpa 2 का लॉन्चिंग इवेंट क्यों रहा खास?

आपको बताते चलें कि अर्जुन और रश्मिका दोनों ही पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूरी टीम के साथ शामिल थे। इसलिए दोनों सितारों की झलक पाने के लिए लोगों में अलग ही उत्साह था। इवेंट के पास पाने के लिए बहुत भीड़ उमड़ी और कई बार हालात भगदड़ जैसे भी बने।

Pushpa 2 Release Date। पुष्पा 2: द रूल रिलीज डेट

Image Source: Screenshot from YouTube

फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी इसके निर्माता Mythri Movie Makers हैं। निर्देशक और लेखक Sukumar हैं। और इसे अपने शानदार music से सजाया है Devi Sri Prasad ने।तो तैयार हो जाइए 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन का पुष्पा के रूप में जबरदस्त स्वैग देखने के लिए।



Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

Leave a Comment