नमस्कार दोस्तों! आपको Rohan Mirchandani Epigamia के बारे में हम एक दुखद समाचार देना चाहते हैं। रोहन मीरचंदानी, जो एक जाने माने ग्रीक योगर्ट ब्रांड Epigamia के को-फाउंडर थे, की 21 दिसंबर को 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। इसकी जानकारी एक ऑफिशल स्टेटमेंट के द्वारा एपीगामिया की पैरंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल ने दी।
Table of Contents
एक आइसक्रीम ब्रांड को बनाया दिग्गज | Rohan Mirchandani Epigamia News
रोहन मीरचंदानी NYU Stern and The Wharton School से ग्रेजुएट थे। उन्होंने 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की थी। उनके लीडरशिप में ही यह ब्रांड Hoki-Poki Icecream से Epigamia में विकसित हुआ। जो कि बाद में योगर्ट और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स के मामले में एक जाना-माना नाम बन गया। इस कंपनी के 30 शहरों में 20000 से ज्यादा रिटेल पॉइंट्स हैं और यह कंपनी 2025-26 में मिडिल ईस्ट की ओर अपना बिज़नेस ग्रो करने की तैयारी में थी।
नयी लीडरशिप पर होगी Epigamia को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी
एपिडेमिया की बागडोर अब अंकुर गोयल (COO और फाउंडिंग मेंबर) और उदय ठक्कर (को-फाउंडर और डायरेक्टर) संभालेंगे जिनको मीरचंदानी की फैमिली से पूरा सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही इन्वेस्टर्स, वेरलीन वेस्ट और डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स का भी साथ मिलेगा। आपको बता दें कि इस कंपनी में मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इनवेस्टेड हैं। गोयल और ठक्कर ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि राहुल हमारे अच्छे दोस्त, लीडर और मेंटोर थे। हम उनके सपने को पूरी ताकत और जोश से आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
एपिगेमिया ने भी अपने ऑफिशल स्टेटमेंट में मीरचंदानी को एक विजनरी लीडर बताया और यह कहा कि “उनका कमिटमेंट और पैशन इस कंपनी में हमेशा कायम रहेगा। हम रोहन की विरासत को और नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
स्टार्टअप लीडर्स की असमय मृत्यु चिंताजनक
इंडिया के स्टार्टअप इकोसिस्टम में मिरचंदानी का नाम एक और दुखद अंत के रूप में सामने आया है। अभी हाल ही में पेपर फ्राई के फाउंडर अंबरीश मूर्ति और गुड कैपिटल के रोहन मल्होत्रा भी ऐसे ही असमय मौत का शिकार हुए थे।
Rohan Mirchandani Epigamia: एक प्रेरणादायी जीवन का दुखद अंत
अपने इन्नोवेटिव स्पिरिट के लिए मशहूर Mirchandani अक्सर अपने ‘यूरेका मोमेंट’ की बात किया करते थे जो उन्हें मुंबई के बिजनेस स्कूल के एक लेक्चर के दौरान मिला था। जिसने उन्हें इंडिया के FMCG सेक्टर में इनोवेशन की कमी की ओर ध्यान देने के लिए इंस्पायर किया। उनका लक्ष्य, क्विक कॉमर्स पर फोकस के जरिये Epigamia के रेवेन्यू को इस फाइनेंसियल ईयर (FY25) में 250 करोड़ तक ले जाना था। जो उनके एंबिशियस विजन और कंपनी की ग्रोथ की कहानी को कहता है।