Home Department Bihar  Jobs| बिहार में आने वाली है सरकारी नौकरियों की भरमार| Sarkari Job In Bihar 2025   

Support & Share

नमस्कार दोस्तों! बिहार पुलिस और गृह विभाग (Home Department Bihar) लायेंगे Sarkari Job In Bihar या कहें नौकरियों की भरमार।

बिहार पुलिस और गृह विभाग (Home Department Bihar) ने की तैयारी  

बिहार पुलिस और गृह विभाग (Home Department Bihar) की विभिन्न शाखाओं में लगभग 30,000 पद खाली हैं। इनमें से 25,000 से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति होगी, जबकि करीब 5,000 पद प्रोमोशन से भरे जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए गृह विभाग (Home Department Bihar) ने खाली पदों और नियुक्ति की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की है।

बिहार पुलिस भर्ती (Bihar Police Recruitment):

  • सिपाही (Constables):
    बिहार पुलिस में 21,000 से ज्यादा सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। लिखित परीक्षा हो चुकी है और फिजिकल टेस्ट बाकी है। यह प्रक्रिया मार्च-अप्रैल तक पूरी होने की संभावना है।
  • दरोगा (Sub-Inspectors):
    इसके बाद 1,806 दारोगा के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है।
  • डीएसपी (DSP):
    153 पदों पर सीधी भर्ती के लिए BPSC को अधियाचना (requisition) भेजी गई है।
  • ड्राइवर सिपाही और स्टेनो एएसआई (ASI):
    ड्राइवर सिपाही के 4,361 और स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 305 पद खाली हैं। ड्राइवर सिपाही के मामले में सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) विचार कर रहा है।
  • चौकीदार और अन्य पद:
    10,838 चौकीदार, 61 लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और 979 अटेंडेंट (विशेष) पदों पर जल्द नियुक्ति शुरू होगी।
  • बिहार पुलिस रेडियो:                                                                                                           दारोगा (तकनीकी) के 42 में से 22 पद, कांस्टेबल (ऑपरेटर) के 933 पद और कांस्टेबल (तकनीकी) के 33 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचना मिल चुकी है। इसे संबंधित आयोग को भेजा जाएगा।

प्रोमोशन से भरी जाने वाली पोस्ट्स:

  • एएसपी और डीएसपी स्तर:
    एएसपी के 18, सीनियर डीएसपी के 50, डीएसपी के 83 और स्टाफ ऑफिसर के 5 पद प्रोमोशन से भरे जाएंगे।
  • एफएसएल (FSL):
    असिस्टेंट डायरेक्टर के 91 में से 51 पद और सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों के लिए सीआईडी (CID) से क्लियरेंस बाकी है।
  • डायरेक्टर, अपर डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के बचे हुए पद भी प्रोमोशन से भरे जाएंगे।

अभियोजन निदेशालय (Prosecution Directorate):

  • 256 असिस्टेंट अभियोजन निदेशक के पदों पर सीधी नियुक्ति होगी।
  • लोअर डिवीजन क्लर्क के 69 पदों के लिए अधियाचना भेजी गई है।
  • जिला और अनुमंडल अभियोजन अधिकारी के 315 पद प्रोमोशन से भरे जाएंगे।

अन्य विभागों में नियुक्तियां:

  • बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम (Bihar Police Building Construction Corporation):
    31 जूनियर इंजीनियर, 16 अकाउंट्स असिस्टेंट, 21 LDC, 23 स्टेनोग्राफर-टाइपिस्ट और 55 अटेंडेंट के पद।
  • कारा निरीक्षणालय (Jail Directorate):
    180 LDC, 159 डॉक्टर, 46 फार्मासिस्ट, 30 ANM, और 39 प्रोबेशन ऑफिसर सहित अन्य तकनीकी पद।
  • फायर सर्विसेज:
    250 फायरमैन और 100 फायरमैन ड्राइवर के पद।

होमगार्ड:

  • 334 सिपाही, 57 ड्राइवर सिपाही, 128 क्लर्क कमांडेंट, 244 इंस्ट्रक्टर कमांडेंट, 130 कंपनी कमांडर, और 13 डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

Leave a Comment