नमस्कार दोस्तों! हम आपको बताना चाहते हैं कि SSC MTS Result 2024 बहुत जल्द SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक किये जा सकेंगे। यह कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम 30 सितंबर से 14 नवंबर तक कंडक्ट किया गया था जिसके द्वारा 9500 वैकेंसी को भरा जाना था। कैंडीडेट्स अपने रिजल्ट्स और आंसर शीट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Table of Contents
SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट
Staff Selection Commission बहुत जल्द MTS और हवलदार रिक्रूटमेंट एग्जाम के रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अनाउंस कर सकती है। अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर अपने क्रैडेंशियल्स से लॉगिन करना होगा। वहां पर कैंडीडेट्स answer key भी चेक कर सकते हैं अगर उन्हें कोई समस्या हो तो दिए हुए टाइमलाइन के भीतर वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
कैसे चेक करें SSC MTS Result 2024?| Step by Step Guide
- सबसे पहले ssc.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
- उसके बाद होम पेज पर एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें
- अपने आईडी और पासवर्ड को डालें और अपनी डिटेल्स को सबमिट करें
- अब डिस्प्ले स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो होगा
- इसका स्क्रीनशॉट ले ले और आगे की जरूरत के लिए इसे सेव कर लें
SSC MTS Result 2024 से जुडी अन्य डिटेल्स
SSC का यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट रिक्रूटमेंट के लिए देश भर में 30 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक आयोजित किया गया था। जिसके द्वारा 9583 वैकेंसी को भरना है जिसमें से 6144 वैकेंसी MTS के लिए और 3439 हवलदार के लिए है। यह एग्जाम एक ही दिन, दो मैंडेटरी सेशन में करवाया गया था। हर सेशन का टाइम 45 मिनट था।
दोनों सेशन के पेपर कंप्यूटर बेस्ड थे। जिनमें ऑब्जेक्टिव टाइप multiple choice question पूछे गए थे। सिर्फ दूसरे सेशन के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग थी। जिसमें हर गलत आंसर पर एक मार्क काटा जाना था।
MTS और हवलदार (CBN) के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल थी। वही हवलदार (CBIC) और कुछ MTS के रोल के लिए 18 से 27 साल थी।