Superman 2025: जेम्स गन ने सुपरमैन को दिया एक और रिबूट| New Teaser Trailer  

Support & Share

नमस्कार दोस्तों। Superman 2025 होने वाला है सबसे अलग, क्योंकि इस बार जिम्मा लिया है, जेम्स गन ने। इसका टीज़र ट्रेलर कुछ घंटे पहले ही रिलीज़ हुआ है। जानते हैं इसके बारे में और अच्छे से। 

Superman 2025 टीज़र ट्रेलर: एक नई शुरुआत

James Gunn द्वारा डायरेक्ट की गई नई Superman फिल्म का टीज़र ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने डीसी यूनिवर्स (DCU) को एक नई दिशा में ले जाने का वादा किया है। आपको बता दें की ये वही जेम्स गन हैं जिन्होंने गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी ट्राइलॉजी डायरेक्ट की है। तो ये DCEU (DC Extended Universe) के Zack  Snyder के सुपरमैन (Henry Cavill) से बिलकुल अलग होगा। 

फिल्म में डेविड कॉरेन्सवेट ने सुपरमैन/क्लार्क केंट का किरदार निभाया है। ये पिछले 2 दशक में तीसरा रिबूट होगा। सुपरमैन रिटर्न्स में हमने Brandon Routh को देखा था। जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। फिर हमने, सबके चहते जैक स्नाइडर के ‘मैन ऑफिस स्टील’ (Henry Cavill) को देखा जिसने DCEU के दरवाजे खोल दिए।

टीज़र ट्रेलर में एक नई, ज्यादा ब्राइट और पॉजिटिव दुनिया की झलक देखने को मिली, जो ज़ैक स्नाइडर के वाले सुपरमैन के डार्क और ग्रिट्टी टोन से एकदम उलट है। ज़ैक स्नाइडर की फिल्मों में सुपरमैन का संघर्ष, अकेलापन और उसकी जिम्मेदारियों का बोझ साफ झलकता था, लेकिन गन का वर्ज़न इसके विपरीत ज्यादा uplifting और hopeful है।

Superman 2025 के टीज़र की झलक

टीज़र की शुरुआत होती है एक घायल सुपरमैन से, जो बर्फ में खून से लथपथ नज़र आता है। इसके बाद हमें उसकी डेली प्लैनेट की ज़िंदगी की झलक मिलती है, जहां क्लार्क केंट और लोइस लेन (रेचल ब्रॉसनाहन) के बीच छोटे-छोटे पल नज़र आते हैं। सबसे प्यारा मोमेंट तब आता है जब सुपरमैन एक सीटी बजाता है और Krypto, उसका सुपर डॉग, उसके पास आ जाता है।

इसके बाद हमें एक शानदार मोंटाज देखने को मिलता है, जिसमें क्लार्क के बचपन की झलकें Smallville में और फिर एक हीरो बनने तक की कहानी दिखाई जाती है। टीज़र के ब्राइट और वाइब्रेंट कलर टोन को फैंस ने खूब पसंद किया है। ये Zack Snyder’s Man of Steel के म्यूटेड, ग्रे टोन से काफी अलग है।

Curtsey: IGN Official YouTube Channel

James Gunn’s Superman 2025 Vs Zack Snyder’s Man of Steel  

ज़ैक स्नाइडर का सुपरमैन (हेनरी कैविल) काफी सीरियस था। जो धरती पर एक एलियन के तौर पर अपनी जगह ढूंढने की कोशिश करता है। Man of Steel में सुपरमैन के लिए दुनिया को अपनाना और इंसानियत को बचाना दोनों एक बड़ी चुनौती थी। वहीं, जेम्स गन का सुपरमैन जिंदादिल और खुशमिजाज नज़र आ रहा है।

  • कलर टोन: ज़ैक स्नाइडर की फिल्मों में डार्क, ब्लू और ग्रे टोन का इस्तेमाल किया गया था, जो कहानी की गंभीरता को बढ़ाता था। वहीं, जेम्स गन की नई फिल्म में ब्राइट और वाइब्रेंट रंगों का इस्तेमाल हुआ है, जो फिल्म के पॉजिटिव वाइब को दिखाता है।
  • कहानी का फोकस: स्नाइडर की फिल्मों में सुपरमैन की स्ट्रगल और जिम्मेदारियों पर ज़ोर दिया गया था, जबकि गन का वर्ज़न सुपरमैन के ह्यूमन साइड और उसके रिश्तों पर फोकस करता दिख रहा है।
  • करिश्माई अंदाज़: हेनरी कैविल ने एक गंभीर और शांत सुपरमैन को पर्दे पर उतारा था, लेकिन डेविड कॉरेन्सवेट का सुपरमैन थोड़ा ज्यादा रिलेटेबल और ह्यूमन लगता है।

James Gunn ने पहले ही हिंट दे दिया था Superman 2025 का 

जेम्स गन की ये फिल्म डीसी यूनिवर्स (DCU) की नई शुरुआत करेगी, जो डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स (DCEU) से पूरी तरह अलग है। पिछले साल से गन ने फिल्म के बीटीएस और ऑन-सेट तस्वीरें शेयर करके फैंस की उत्सुकता बढ़ाई थी। टीज़र के रिलीज़ से पहले, उन्होंने लोइस लेन का एक फर्स्ट लुक फुटेज भी जारी किया था।

Superman 2025 Cast 

कास्ट की बात करें तो:

  • डेविड कॉरेन्सवेट (सुपरमैन/क्लार्क केंट)
  • रेचल ब्रॉसनाहन (लोइस लेन)
  • निकोलस हॉल्ट (लेक्स लूथर)
  • स्काइलर गिसोंडो (जिमी ओल्सन)

इसके साथ ही सुपर डॉग Krypto ने भी सबका दिल जीत लिया है। Krypto को सुपरमैन के साथ देखना वाकई दिलचस्प होगा।  

Superman 2025 Release Date  

रिलीज़ डेट: ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को अमेरिका में रिलीज़ होगी और 9 जुलाई 2025 से दुनियाभर के  थिएटर्स में दिखाई जाएगी।


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

Leave a Comment