TATA Harrier EV| टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी होने वाला है लॉन्च, आएगा दमदार बैटरी के साथ| Bharat Mobility Expo 2025 

Support & Share

नमस्कार दोस्तों! TATA Harrier EV जल्दी ही आप सबके सामने मौजूद होगी। जानेंगे इसके बारे में और, जुड़े रहिए 

भारतीय EV मार्केट का बढ़ता बाजार  

भारत में बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक कार बाजार (EV Market) का फायदा दुनिया की सभी बड़ी कम्पनीज़ उठाना चाहती हैं। ऐसे में भारतीय कंपनी टाटा कैसे पीछे रह जाती। टाटा इस बाजार का सबसे बड़ा खिलाड़ी बनने के लिए तैयार है।  TATA की आगे कई इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियां लांच होने के लिए तैयार हैं। इनमें से एक है TATA Harrier EV जो जल्द ही लॉन्च हो सकती है। जिससे पहले कि इसके बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो उससे पहले इंटरनेट पर और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है। 

दमदार बैटरी के साथ आएगी TATA Harrier EV

अभी तक सोशल मीडिया पर यही अफवाह उड़ रही थी कि TATA Harrier EV, 60 KWh बैटरी पैक के साथ आने वाली है जिसकी रेंज 500 किलोमीटर  होगी लेकिन अभी हाल ही में team-bhp ने कंफर्म किया कि यह 75 KWh बैट्री पैक के साथ आएगी जिसमें जिसमें डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) कंफीग्रेशन होगा। 

इसके साथ ही team-bhp ने यह भी बताया कि TATA Harrier EV का डिजाइन इसके ICE (Internal Combustion Engine) वर्शन के जैसा ही होगा लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे होंगे जो इलेक्ट्रिक वेरिएंट में एक्सक्लूसिव होंगे जैसे शानदार एलईडी डीआरएलएस क्लोज्ड ग्रिल के साथ होंगे,  हेडलैंप हाउसिंग स्टैण्डर्ड वर्शन के जैसी होगी लेकिन बंपर थोड़ा सा अलग होगा। 

लुक्स में भी नहीं रहेगी कोई कमी 

स्पाई इमेजेस का हवाला देते हुए team-bhp ने यह भी बताया है कि पीछे का हिस्सा भी ICE Variant के जैसा ही होगा। इसके साथ ही व्हीकल के अक्रॉस लाइट की एक पूरी लाइन होगी। टाटा ने नए एयरोडायनेमिक के तहत 19 इंच एलॉय व्हील भी इस्तेमाल करने का भी ऐलान किया है जैसा कि हमने दूसरी  TATA की गाड़ियों में भी देखा है। 

TATA Harrier EV का इंटीरियर तकरीबन स्टैंडर्ड हैरियर के जैसा ही होगा। इसमें व्हीकल टू लोड (V2L) और व्हीकल टू व्हीकल (V2V) दोनों ही तरह से चार्ज करने की क्षमता होगी। 

TATA Harrier EV Launch Date 

NDTV Auto के अनुसार TATA Harrier EV भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश की जा सकती है। हालांकि इसका अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिला है। एक बार लांच होने के बाद यह Mahindra XEV 9e को कड़ी टक्कर देने वाली है।


Support & Share

Uday Pratap Singh

Author Box

नमस्कार मित्रों ! मैं एक ब्लॉगर और इस न्यूज़ वेबसाइट का संपादक (Editor) हूँ। मेरा लक्ष्य पाठकों को दैनिक समाचारों के साथ कुछ जीवन में बदलाव लाने के लिए उपयोगी लेख प्रस्तुत करना है। आशा है कि आप हमसे जुड़कर खुद को पाठक से बढ़कर एक दार्शनिक अनुभव करेंगे।

1 thought on “TATA Harrier EV| टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी होने वाला है लॉन्च, आएगा दमदार बैटरी के साथ| Bharat Mobility Expo 2025 ”

Leave a Comment